बच्चों को बांटे गए एक्सपायरी डेट के चिप्स, ऋषिकुल ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण के दौरान सामने आया मामला
नशामुक्त भारत अभियान के पांच साल पूरे होने पर हरिद्वार में प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इसी दौरान बच्चों को नाश्ते में चिप्स के पैकेट दिए गए जोकि एक्सपायरी डेट के थे।
हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बच्चों को नाश्ते में एक्सपायरी डेट के चिप्स बांटने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों को नाश्ते के पैकेट बांटें गए लेकिन कई बच्चों के चिप्स एक्सपायरी डेट के निकल आए। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में चिप्स के पैकेट बदले गए।
एक्सपायरी डेट के चिप्स देखते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। दरअसल नशामुक्त भारत अभियान के पांच साल पूरे होने पर प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया थ
कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों को बुलाया गया था। विधायक मदन कौशिक, मयूर अनीता शर्मा समेत कई विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। दीप प्रज्वलित करने के बाद बच्चों को नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जानकारी मिलते ही तुरंत बच्चों से चिप्स पैकेट वापस ले लिए गए है। जांच भी की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





