देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। अब यहां से 27 मार्च से पंतनगर के लिए इंडिगो की हवाई सेवा शुरू हो रही है। इससे पहले भी यहां से एलाइंस एयर पंतनगर के लिए हवाई सेवा दे रहा है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 27 मार्च से दिल्ली से पंतनगर होकर देहरादून आने वाली और देहरादून से पंतनगर होकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं शुरू हो रही हैं।
यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगी और 1:50 बजे विमान पंतनगर पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान पंतनगर से दोपहर 2:10 पर देहरादून के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 3:00 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डा पर पहुंचेगा। इसके बाद यह जौलीग्रांट से 3:20 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और शाम 4:05 बजे पंतनगर पहुंच जाएगा।
पंतनगर 20 मिनट रुकने के बाद यह दिल्ली के लिए रवाना होगा। शाम 5:35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि यह विमान इंडिगो एयरलाइंस का 78 सीटर एटीआर विमान होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
