कवायद…यूसीसी पोर्टल की यूजर आईडी बननी और जिलों में अभ्यास शुरू
कर्मियों को यूसीसी एक्ट और वेबपोर्टल के बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें अभ्यास करवाया जा रहा कि निर्धारित समय में कार्य कैसे करने हैं।
राज्य के जिलों और ब्लॉक में बृहस्पतिवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक्ट को समझने, समझाने और यूसीसी के वेब पोर्टल को उपयोग में लाने का अभ्यास शुरू हो गया है। इसके तहत चमोली और नैनीताल जनपद के चार ब्लॉक से शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते जिलों में सरकारी कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए यूसीसी पोर्टल पर बाकायदा उनकी यूजर आईडी बनाई जा रही हैं, ताकि वे निरंतर अभ्यास में बने रहें।
कर्मियों को यूसीसी एक्ट और वेबपोर्टल के बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें अभ्यास करवाया जा रहा कि निर्धारित समय में कार्य कैसे करने हैं। मसलन, ऑनलाइन फॉर्म भरने और अन्य आवेदन संबंधी तकनीकी पक्ष बताए जा रहे हैं। गृह सचिव शैलेश बगोली पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। जिलों में डीएम और नोडल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार, 20 जनवरी तक एक्ट और वेबपोर्टल का बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 26 जनवरी तक आचार संहिता समाप्त हो जाएगी, उसके बाद यूसीसी लागू करने की तारीख की घोषणा की जा सकती है।हालांकि, यूसीसी से जुड़े अफसरों का कहना है कि राज्य यूसीसी लागू करने की जल्दी में नहीं है। कोशिश है कि पहले बुनियादी प्रशिक्षण पूरा किया जाए, ताकि आम लोगों को यूसीसी के लाभ लेने में असुविधा न हो।
अभी तक यूसीसी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) और जनसेवा केंद्र (सीएससी) स्तर पर आंतरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसे अब सीएससी के जरिए जिले व ब्लॉक में शुरू किया गया है, क्योंकि यूसीसी लागू करने में जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर तक कर्मियों की अहम भूमिका रहेगी, इसलिए उन्हें एक्ट और वेबपोर्टल के उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। कर्मियों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन भी उपलब्ध रहेगी।
-शैलेश बगोली, गृह सचिव
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें