नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। रामनगर का धनगढ़ी नाला एक बार फिर से उफान पर बह रहा है। जिससे नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लेकिन कई दुस्साहसी
लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। जिसकी खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देख लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं। दरअसल, रामनगर काशीपुर हाईवे 309 कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर एक धनगढ़ी नाला भी पड़ता है।
ये नाला बरसात के दिनों में रौद्र रूप ले लेता है। अकसर पहाड़ों में बारिश होने पर यह बरसाती नाला उफान पर आ जाता है। एक बार फिर से धनगढ़ी नाले में तेज बहाव में मटमैला पानी बह रहा है। ऐसे में हाईवे पर आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है। लेकिन कुछ वाहन चालक बेखौफ नाले को पार कर रहे हैं। ऐसे में किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस नाले में कई लोग वाहन समेत बह चुके है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
