रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि लखनऊ मण्डल ( पूर्वोत्तर रेलवे ) के गोरखपुर केंट में यार्ड रीमाडलिंग और गोरखपुर केंट- भटनी रेलखंड में दिनांक 06.09.23 से 11.09.23 तक नॉन इंटरलॉकिंग ( मरम्मत सम्बन्धी विकास कार्य ) के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली निम्नलिखित गाड़िया प्रभावित रहेंगी –
गाड़ी संख्या 13020 ( काठगोदाम- हावड़ा) JCO दिनांक 06.09.23 से 10.09.23 तक सिवान स्टेशन से हावड़ा के लिए संचालन किया जायेगा I सिवान से काठगोदाम के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी I गाड़ी संख्या 15002 ( देहरादून- मुजफ्फरपुर ) JCO दिनांक 09.09.23 को गोरखपुर स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा I गोरखपुर से मुजफ्फरपुर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी Iगाड़ी संख्या 15001 (मुज्जफ्फरपुर- देहरादून) दिनांक 11.09.23 को गोरखपुर स्टेशन से देहरादून स्टेशन के लिए संचालन किया जायेगा I गोरखपुर से मुजफ्फरपुर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी I15211 ( दरभंगा – अमृतसर ) 06.09.23 11.09.23
2
15212 ( अमृतसर-दरभंगा ) 06.09.23 12.09.23
3- 15273 ( रक्सोल – आनंद विहार टर्मिनस ) 06.09.23 12.09.23
4:15274 ( आनंद विहार टर्मिनस- रक्सोल )07.09.23 13.09.23
5 : 15656 ( श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कामख्या ) 06.09.23
6-:15655 ( कामख्या- श्री माता वैष्णो देवी कटरा ) 10.09.237:15652 ( जम्मूतवी – गुवाहाटी ) 06.09.23
8:15621 ( कामख्या – आनंद विहार टर्मिनस ) 07.09.23
12:15653 ( गुवाहाटी – जम्मूतवी ) 06.09.23
13-:15654 ( जम्मूतवी – गुवाहाटी ) 08.09.23
14-:14673 ( जयनगर-अमृतसर ) 07.09.23, 09.09.23, 11.09.23
15-:14674 ( अमृतसर-जयनगर ) 07.09.23, 10.09.23
16-:14649 ( जयनगर-अमृतसर ) 10.09.23, 12.09.23
17:15530 ( आनंद विहार टर्मिनस- सहसा ) 07.09.23
18:19269 ( पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ) 07.09.23, 08.09.23
19-:19270 ( मुजफ्फरपुर- पोरबंदर ) 10.09.23, 11.09.23
20-22551 ( दरभंगा – जालंधर सिटी ) 09.09.23
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें