दिल्ली में उत्तराखंड रोडवेज की बसों की एंट्री बंद-वॉल्वो भी शमिल, यात्रियों को कबतक उठानी होगी परेशानी?
उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं से रोजाना 400 से ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं। अब देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल से चलने वाली कई बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद हो गया है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तराखंड रोडवेज की 194 बीएस-4 बसों की दिल्ली में एंट्री बंद हो गई है। इनमें 41 वॉल्वो बसें भी हैं। दिल्ली रूट पर 40 फीसदी बसें कम होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
गढ़वाल और कुमाऊं से रोजाना 400 से ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं। अब देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल से चलने वाली कई बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद हो गया है।
दो बसों के चालान होने पर टूटी नींद दिल्ली सरकार ने बीएस-4 बसों की एंट्री शुक्रवार को बंद कर दी थी। बावजूद उत्तराखंड रोडवेज की ओर से शनिवार को बीएस-4 बसें भेजी गईं। शनिवार को दिल्ली में दो बसों के चालान हुए। सूचना मिलने पर मुख्यालय ने तत्काल सभी डिपो को दिल्ली बीएस-4 की बसें नहीं भेजने के निर्देश दिए।
269 बसें ही जाएंगी दिल्ली
उत्तराखंड की 269 बसें ही अब दिल्ली जा पाएंगी। इनमें 180 सीएनजी, 12 बीएस-6 वॉल्वो, 77 नई बीएस-6 साधारण बसें हैं। 53 नई बसें भी आने वाली हैं। यह बसें एक सप्ताह के भीतर सड़क पर उतरेंगी। बसें बंद होने से रोडवेज को रोजाना 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
दिल्ली सरकार ने अग्रिम आदेशों तक बीएस-4 बसों पर रोक लगाई है। अब सिर्फ सीएनजी और बीएस-6 बसों को ही दिल्ली भेजा जा रहा है। -पवन मेहरा, महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें