*10 वर्ष से सेवायोजित उपनल कर्मचारियों को “समान कार्य–समान वेतन” पर मुहर, मंत्री सुबोध उनियाल से मिलकर कर्मचारी संघ ने जताया आभार*
राज्य सरकार द्वारा 10 वर्षों से निरंतर सेवायोजित उपनल कर्मचारियों को “समान कार्य–समान वेतन” का निर्णय लिए जाने के उपरांत आज उपनल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल से भेंट कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उपनल कर्मचारियों के हित में गठित समिति की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सदैव कर्मचारियों को यह आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनके अधिकारों के अनुरूप निर्णय लेने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सरकार का यह निर्णय कर्मचारियों के हित संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें न्यायसंगत लाभ प्राप्त होगा।
मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भविष्य में भी सरकार कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करती रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





