**हजारा टोंगिया में हाथी का कहर, ग्रामीण की जान गई*
हज़ार टोंगिया एक ऐसा गांव जहां आज भी कोई सड़क, पानी, शिक्षा, शौचालय नहीं
बिहारीगढ़। समीपवर्ती वन ग्राम हजारा टोंगिया में एक ग्रामीण को बुधवार सुबह एक बिगड़ैल हाथी ने नदी किनारे हरिपुर टोंगिया (बुग्गावाला) के पास पटक-पटककर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही खानपुर रेंज के वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाथ लगाने से मना कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथियों के झुंड जंगल से भटककर गांवों और आबादी क्षेत्रों में आ रहे हैं, लेकिन वन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक इस मामले में उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक शव को नहीं उठाने देंगे।
गौरतलब है कि छह माह पहले भी हरिपुर टोंगिया में एक ग्रामीण को हाथी ने उस समय मौत के घाट उतार दिया था, जब वह अपने साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर वन विभाग जल्द ही हाथियों की समस्या का समाधान नहीं करता, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें