एक किलो से ज्यादा चरस के साथ इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार, मोटे दामों पर बेचने मोरी से ला रहा था खरीदकर
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को राजपुर क्षेत्र में एक नशा तस्कर के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ ने एक किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ एक इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है। आरोपी चरस को मोरी उत्तरकाशी से खरीदकर लाया था। राजपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को राजपुर क्षेत्र में एक नशा तस्कर के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। उसने अपना नाम जसवीर सिंह निवासी लोअर तुनवाला, रायपुर बताया
पूछताछ में उसने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन है और इसी की आड़ में चरस तस्करी करता है। इस चरस को वह मोरी से खरीदकर लाया था। मोरी में उसे चरस देने वाले की भी तलाश की जा रही है।
बता दें कि एक माह के भीतर मोरी से लाई गई चरस की यह दूसरी खेप है। पिछले दिनों पुलिस ने एक महिला और पुरुष तस्कर को भी भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें