देहरादून:-निर्वाचन विभाग ने उत्तराखंड में फाइनल मतदाता सूची करी जारी,
प्रदेश में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 9 नवम्बर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक चला विशेष अभियान,
राज्य में 81 लाख 67 हजार 568 कुल मतदाता पंजीकृत,
पुरुष मतदाता 42 लाख 35 हजार 953 , महिला मतदाता 39 लाख 31 हजार 320,
प्रदेश में ट्रांसजेंडर 295 पंजीकृत,
सर्विस वोटर की संख्या 93 हजार 962 हुई,
कुल पोलिंग स्टेशन 11 हजार 667,
राज्य में 1 लाख 34 हजार 461 नए मतदाता पंजीकृत हुए,
52 हजार 381 मतदाताओं के नाम काटे गए,
राज्य में मतदाताओं का जेंडर गेप एक हजार पर 928 है,
निर्वाचन आयोग ने 2 लाख 74 हजार 427 नए मतदाताओं को जोड़ने का रखा लक्ष्य,
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का दिनांक 01.01.2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत संशोधित कार्यक्रमानुसार दिनांक 27 जनवरी, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य की समस्त 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन राज्य के सभी पदाभिहित स्थलों पर किया जा चुका
इस संबंध में आज दिनांक 27 जनवरी, 2023 को अपरान्ह 03:00 बजे राज्य की समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री सूर्यकान्त धस्माना, भारतीय जनता पार्टी से श्री पंकज शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से प्रमोद कुमार, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) से श्री अनन्त आकाश एवं नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से श्री महेन्द्र पैन्यूली आदि उपस्थित थे उपस्थित सभी पदाधिकारियों को 01 जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर अन्तिम रूप से प्रकाशित राज्य के 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचक नामावली, सर्विस निर्वाचक नामावली तथा मतदेय स्थलों की सूची व अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाताओं के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए उनसे राज्य के शत-प्रतिशत अर्ह नागरिकों के नाम नियमानुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किए जाने, तथा विधान सभा निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु बूथ / ब्लॉक / मण्डल/तहसील/ जनपद स्तरीय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से अवगत कराते हुए यथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।
श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम वीवीपैट के लिए राष्ट्रीय पुरूस्कार मिलने पर बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से श्री मस्तू दास जी को शुभकामनाएं दी गयी।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप सिंह शाह द्वारा की गयी। बैठक में श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, मो० असलम, राज्य नोडल अधिकारी स्वीप व श्री बसन्त सिंह रावत, अनुभाग अधिकारी उपस्थित है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें