जानकीचट्टी पैदल मार्ग पर बुजुर्ग तीर्थयात्री की माैत, धाम में अब तक गई 20 की जान
चारधाम यात्रा में अब तक 80 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा तीर्थयात्रियों की जान केदारनाथ में गई है।
यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर एक वृद्ध श्रद्धालु की मौत हो गई। इसके साथ ही यमुनोत्री यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 20 हो गई है।
जानकारी के अनुसार, जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर परमार गनपत सिंह रतन जी भाई(69) अचानक अचेत हो गए। एसडीआरएफ के जवान उन्हें तुरंत जानकीचट्टी अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें