नई टिहरी। टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (टीएचईसी) को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने के लिए शासनस्तर पर कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में 14 अगस्त को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में देहरादून में एक हाई लेवल कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय, उत्तराखंड तकनीकी विवि के कुलपति, आईआईटी रुड़की के निदेशक, टीएचडीसी इंडिया के प्रबंध निदेशक और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बीपुरम के निदेशक शामिल होंगे।
टिहरी जिले के भागीरथीपुरम में वर्ष 2011 में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई थी। विधायक किशोर उपाध्याय की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत वर्ष कॉलेज को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने की घोषणा की थी। मामले में मुख्यमंत्री की ओर से पूर्व में तकनीकी शिक्षा सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। अब शासनस्तर पर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई है।
उपसचिव श्रीप्रकाश तिवारी की ओर से इस संबंध में नौ अगस्त को जारी पत्र में बताया गया है कि टिहरी हाइड्रों इंजीनियरिंग कॉलेज (टीएचईसी) को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने को लेकर 14 अगस्त को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षा में देहरादून में बैठक होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें