शिक्षा विभाग: प्रवक्ताओं के तबादलों के लिए पांच मई तक मांगे विकल्प, निर्देश जारी
तबादलों के लिए दस विकल्प देने होंगे। इसके लिए पहले 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन अब शिक्षकों की संशोधित पात्रता सूची जारी की गई है।
प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों के लिए विभाग ने पांच मई तक विकल्प मांगे हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा.मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। शिक्षा निदेशक ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, जिन प्रवक्ताओं के नाम तबादलों के लिए पात्रता सूची में शामिल हैं।
अपना विकल्प पत्र पोर्टल विवरण के साथ संस्थाध्यक्ष के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों को और खंड शिक्षा अधिकारी सीईओ को उपलब्ध कराएं। तबादलों के लिए दस विकल्प देने होंगे। इसके लिए पहले 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन अब शिक्षकों की संशोधित पात्रता सूची जारी की गई है।
इस सूची को देखते हुए पांच मई तबादलों के लिए विकल्प दिया जाए। सीईओ इसे 15 मई तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
