फरार बिल्डर दंपती के खिलाफ अब ED ने दर्ज की एफआईआर, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
शाश्वत गर्ग देहरादून में दो आवासीय परियोजनाएं बना रहा था। इसके लिए उसने निवेशकों से करोड़ों रुपये लिए और निर्माण शुरू कराया। फ्लैट को हैंडओवर करने के बजाय वह एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत देहरादून से भाग निकला।
बिल्डर शाश्वत गर्ग और उसकी पत्नी साक्षी गर्ग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है। निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग चुके गर्ग दंपती के खिलाफ अब धन शोधन के मामले में भी जांच की जाएगी। ईडी जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
बता दें कि शाश्वत गर्ग देहरादून में दो आवासीय परियोजनाएं बना रहा था। इनमें एक राजपुर क्षेत्र में हिलाक्स हाउसिंग सोसाइटी और दूसरी थानो रोड पर इंपीरियल वैली नाम से है। इसके लिए उसने निवेशकों से करोड़ों रुपये लिए और निर्माण शुरू कराया। फ्लैट को हैंडओवर करने के बजाय वह एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत देहरादून से भाग निकला। वह पिछले साल 16 अक्तूबर को अपनी ससुराल हापुड़ गया और वहां से शाम के वक्त देहरादून के लिए निकल गया।
उसकी पत्नी के भाइयों ने हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो मामला समझ आया कि यह सब लेनदेन के चलते हुआ है। कई लोगों के फोन उसके पास उस दिन आए थे। बाद में पता चला कि उसने अपनी गाड़ियां हरिद्वार की पार्किंग में खड़ी कर दी और फिर आगे चला गया। धीरे-धीरे जब यह मामला खुला तो निवेशकों की शिकायत पर राजपुर थाने में शाश्वत गर्ग, साक्षी गर्ग, उसके दोनों भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
यह प्राथमिकी हिलॉक्स परियोजना में धोखाधड़ी से संबंधित थी। इसी को आधार बनाते हुए ईडी ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अब एजेंसी इस मामले में उसके बैंक खाते, पुराने लेनदेन आदि की जांच करेगी। पुष्पांजलि बिल्डर की तर्ज पर ईडी मामले में संपत्तियों को कुर्क भी कर सकती है।
अब तक की कार्रवाइयां
– रेरा शाश्वत के दोनों प्रोजेक्ट की खरीद बिक्री पर रोक लगा चुका है।
– बैंक खाते भी रेरा के निर्देश पर फ्रीज कराए जा चुके हैं।
– पुलिस लुक आउट सर्कुलर जारी करा चुकी है।
– क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय दंपती के पासपोर्ट निरस्त करा चुका है।
एसआईटी कर रही है जांच
इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। करीब दो महीनों से जांच चल रही है। दंपती के बैंक खातों आदि की भी जांच चल रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





