उत्तरकाशी और हिमाचल की सीमा पर डोली धरती, यमुना घाटी में महसूस हुए भूकंप के झटके
शाम साढ़े सात बजे मोरी सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई।
उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली। उत्तरकाशी जिले और हिमाचल प्रदेश सीमा पर मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले की यमुना घाटी में यह झटके महसूस हुए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे मोरी सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भूकंप का झटका महसूस किया गया।
इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। वहीं, इसका केंद्र उत्तरकाशी-हिमाचल प्रदेश सीमा पर घने जंगलो के बीच में भूमि से पांच किमी नीचे था। भूकंप से किसी प्रकार की हानी की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
