अंकिता हत्याकांड: आरोपों पर बोले दुष्यंत गौतम, मेरे खिलाफ हो रहा षडयंत्र, सबूत लाओ तो संन्यास ले लूंगा
दुष्यंत गौतम ने कहा है कि मैं दुखी होकर आपके सामने आ रहा हूं। जिस प्रकार कुछ असामाजिक लोग, गलत प्रवृत्ति के लोग मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, उनको आगाह करना चाहता हूं कि जिस प्रकार मीडिया, सोशल मीडिया में लगातार वीडियो चल रही है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सोशल मीडिया में लगाए गए आरोपों से भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम आखिर शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ आपराधिक षडयंत्र हो रहा है। सबूत लाओ तो मैं संन्यास ले लूंगा।
मीडिया में जारी अपनी वीडियो में पार्टी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि अपने राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक जीवन में 47 वर्ष से लगातार काम कर रहे हैं। अपने नैतिक मूल्यों को, भारतीय जनता पार्टी की प्रमाणिकता को, समाज में बहन-बेटियों की इज्जत को सर्वोपरि मानते हुए काम किया। आज तक जीवन में भी ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे मेरे चरित्र पर सवाल उठे हों।
दुष्यंत गौतम ने कहा है कि मैं दुखी होकर आपके सामने आ रहा हूं। जिस प्रकार कुछ असामाजिक लोग, गलत प्रवृत्ति के लोग मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, उनको आगाह करना चाहता हूं कि जिस प्रकार मीडिया, सोशल मीडिया में लगातार वीडियो चल रही है। जहां से शुरू हुई हैं, उस व्यक्ति की जांच होनी चाहिए। उससे तथ्य लेने चाहिए। तथ्यों की प्रमाणिकता देखनी चाहिए
पार्टी प्रदेश प्रभारी गौतम ने वीडियो के माध्यम से कहा है कि वह जांच को तैयार हैं। जो उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं, उन सबकी जांच की जाएगी। जिस व्यक्ति ने ये षडयंत्र रचा है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मानहानि का मुकदमा भी करूंगा।
मेरे विरुद्ध ऐसा कोई भी सबूत दिखता है तो मैं राजनीतिक व सामाजिक जीवन से संन्यास ले लूंगा, लेकिन ऐसे षडयंत्र जो हमारी बेटी का नाम लेकर बार-बार अपमान करने का काम कर रहे हैं। मां, बहन, बेटियों का भी अपमान है। मेरा भी चरित्र हनन का काम कर रहे हैं। उन्हें कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। मैंने सचिव गृह को भी पत्र भेजा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





