*कांवड़ मेले के दौरान आज हरिद्वार और ऋषिकेश में 08 कांवड़ियों को SDRF, उत्तराखंड के जवानों ने डूबने से बचाया।*
◆ आज दिनाँक 24 जुलाई 2024 को हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर कावड़िया करण पुत्र देवेंद्र उम्र 27 वर्ष, पता फरीदाबाद, हरियाणा, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के जवान प्रदीप रावत, आशिक अली, शिवम सिंह व लक्ष्मण चौहान द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
◆ कांगड़ा घाट पर कांवड़िये रोहित निषाद, उम्र- 33 साल, पुत्र जगदीश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश को SDRF जवान प्रदीप रावत, अनिल कोटियाल, एफएम लक्ष्मण चौहान व एफएम संदीप सिंह द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया।
◆ एक और अन्य घटना में कांगड़ा घाट पर *नागेश्वर पुत्र श्री संजय उम्र 23 वर्ष पता मेरठ उत्तर प्रदेश, *प्रिया पुत्री यशपाल उम्र 19 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा* व *पवन पुत्र अमरीक सिंह उम्र 21 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा* उपरोक्त तीन कावड़िये एक साथ कांगड़ा घाट पर डूब रहे थे। घाट पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से थ्रू बैग के माध्यम से सभी कांवड़ियों को सुरक्षित बचाया गया।
◆ कांगड़ा घाट पर अंसुल कुमार पुत्र धर्म कुमार, निवासी- बुग्गावाला, हरिद्वार व रोहित निषाद, निवासी- अयोध्या, उत्तरप्रदेश को डूबते हुए देखकर SDRF जवानों ने तुरंत नदी में कूदकर दोनों को रेस्क्यू किया।
◆ ऋषिकेश में रामझूला पूल के पास हरिद्वार निवासी एक कांवड़िया संदीप पुत्र श्री रामनाथ, उम्र- 25 वर्ष, नदी पार करते हुए बीच नदी में डूबने लगा। घाट पर तैनात SDRF जवानों द्वारा तत्काल राफ्ट द्वारा उक्त युवक तक पहुँचकर रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें