त्योहारी सीजन पर ट्रेनें 7 से 14 घंटे तक लेट, UP-बिहार समेत इन रूटों पर रेल यात्रियों को ज्यादा परेशानी
रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी रूटों की ट्रेनों में आ रही है। जयनगर से दिल्ली, स्पेशल ट्रेन सबसे ज्यादा 14 घंटे तथा सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस 12 घंटे लेट थी।
त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी शुरू हो गया । चिंता की बात है कि यूपी के बरेली, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, सहित बिहारी के कई शहरों आदि रूटों पर चलने वाली ट्रेनों लेट हो रहीं हैं।
ट्रेनों की लेटलतीफी ने मुसाफिरों को पहले से ज्यादा परेशान किया। कई गाड़ियां 7 घंटे से 14 घंटे तक लेट आईं, साथ ही हरिद्वार से मुजफ्फरपुर, फेस्टिवल स्पेशल व बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस निरस्त रही।
इसके चलते यात्रियों को मजबूरी में प्लेटफार्म पर बैठे रहना पड़ा। रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी रूटों की ट्रेनों में आ रही है। जयनगर से दिल्ली, स्पेशल ट्रेन सबसे ज्यादा 14 घंटे तथा सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस 12 घंटे लेट थी।
उधर, पटना से फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन 8 घंटे, कटिहार से अमृतसर, स्पेशल तथा गुवाहाटी से जम्मूतवी, अमरनाथ एक्सप्रेस 7-7 घंटे और आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से मुजफ्फरपुर, क्लोन एक्सप्रेस 6.30 घंटे की देरी से चली।
जबकि, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 4.30 घंटे, जम्मूतवी से हावड़ा, हिमगिरी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर, लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस 2 घंटे, जम्मूतवी से कोलकाता ट्रेन भी लेट रही।
कोलकाता एक्सप्रेस 1.30 घंटे और प्रयागराज से सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस व जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस 1-1 घंटे की देरी से आई।
अक्तूबर में हुई सबसे ज्यादा दिक्कत
मुसाफिर मनोज वर्मा, लखविंदर सिंह, सुरेंद्र सैनी ने बताया कि अपने कारोबार के लिए वे ट्रेन से रोज सहारनपुर से लक्सर आते जाते हैं। शाम को वे लक्सर से दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस पकड़कर लौटते हैं। लेकिन पिछले एक-डेढ़ महीने से ट्रेनों का संचालन बहुत खराब है। कई बार तो ट्रेन उन्हें रात 8 बजे के निर्धारित समय के बजाय आधी रात के बाद सहारनपुर पहुंचती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें