डम्परों की टक्कर से आग से डम्पर चालक की जिंदा जलने से की मौत
– काशीपुर में कुंडा थाने क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो घोड़ा डंपरों की आमने-सामने की भिड़ंत में डंपरों में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और आधुनिक संबंध विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।
आपको बताते चले कि काशीपुर से देहरादून जाते समय टोल प्लाजा से आगे नेशनल हाईवे 74 पर गोविंदपुर भवानीपुर के पास सड़क टूटी होने के कारण एक तरफ की सड़क को बंद कर एक तरफ से वन वे कर दिया गया है, जिसे एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों की आवाजाही हो गई है। घटना आज तड़के की है जब नेशनल हाईवे पर दो डम्परों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसके चलते दोनों डंपरों में आग लग गई और आग लगने से एक डंपर में बैठा चालक आज की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह, शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कैलाश देव तथा दमकल विभाग के काशीपुर और जसपुर की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक डंपर का चालक जिंदा जल चुका था जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के ग्राम रसूलपुरी आबाद अफजलगढ़ के रहने वाले 27 वर्षीय मृतक डंपर चालक रवि कुमार पुत्र रणवीर कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है जबकि आज में झुलसे अन्य डंपर चालक का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें