*एसएसपी दून की सख्ती से 20 हज़ार का इनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं में रहा है लिप्त*
*अभियुक्त तथा उसके साथियों के लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था अभियोग*
*अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार*
*अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 20 हज़ार ₹ का ईनाम किया था घोषित*
*अभियुक्त पर अलग अलग राज्यो में चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं के 01 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत*
*थाना रानीपोखरी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में लम्बे समय से फरार/वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों द्वारा लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में थाना रानीपोखरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0: 79/2025 धारा: 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में काफी समय से 01ः कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू (गैंग लीडर), 02: लालू पुत्र रामपाल 03: मोहन लाल उर्फ चपेटा तथा 04: बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा वांछित चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित अभियुक्तगण लालू, मोहन लाल उर्फ चपेटा एवं बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा पर रू0 20,000/- (बीस-बीस हजार रुपये) का इनाम घोषित किया गया था, जिनकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना रानीपोखरी पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 04-01-26 को अभियुक्त बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा पुत्र स्व0 नन्द लाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 को रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त सम्भवत: किसी अन्य बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा पुत्र स्व0 नन्द लाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: -*
1- मु0अ0सं0- 39/24 धारा 305।/331(4)/3(5)/317(2) बीएनएस थाना रानीपोखरी, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 50/24 धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रानीपोखरी, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 79/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रानीपोखरी, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 148/24 धारा 380/457 भादवि, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून
5- मु0अ0सं0- 1134/18 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना चकेरी, कानपुर उ0प्र0
6- मु0अ0सं0- 47/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहजहाँपुर, उ0प्र0
7- मु0अ0सं0- 217/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहजहाँपुर, उ0प्र0
8- मु0अ0सं0- 218/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहजहाँपुर, उ0प्र0
9- मु0अ0सं0- 256/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहजहाँपुर, उ0प्र0
10- मु0अ0सं0- 396/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहजहाँपुर, उ0प्र0
11- मु0अ0सं0- 202/19 धारा 25/3 शस्त्र अधिनियम थाना कबराय, जनपद महोबा, उ0प्र0
12- मु0अ0सं0- 203/19 धारा 307/398 भादवि थाना कबराय, जनपद महोबा, उ0प्र0
13- मु0अ0सं0- 152/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विलसाण्डा, जनपद पीलीभीत, उ0प्र0
14- मु0अ0सं0- 81/22 धारा 147/148/149/307/399/402/411 भादवि थाना विलसाण्डा, जनपद पीलीभीत, उ0प्र0
15- मु0अ0सं0- 178/23 धारा 307/399/402 भादवि एवं 3/25 शस्त्र अधिनियम व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 थाना शंकरगढ़
*पुलिस टीम:*
1- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 विक्रम सिंह नेगी
3- उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी (एसओजी)
4- कां0 नवनीत (एसओजी)
5- का0 शशिकांत लखेड़ा
6- का0 शशांक तिवारी
7- का0 शीशपाल सिंह (एसओजी)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





