*एसएसपी दून की सटीक रणनीति से शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*डोईवाला क्षेत्र मे हुयी चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओ को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई नगदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, चोरी की स्कूटी तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त उपकरण हुए बरामद।*
*घटनाओं को अंजाम देने के लिए अभियुक्त द्वारा चोरी की स्कूटी का किया जाता था इस्तेमाल*
*पकड़े जाने से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा चोरी की स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट का किया जा रहा था इस्तेमाल*
*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व धोखाधडी के अभियोगों में जा चुका है जेल*
*जेल से बाहर आने के बाद कानून से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा फर्जी तरीके से बनवाये गये अलग-अलग नामों से आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज*
*कोतवाली डोईवाला*
दिनांक- 21/10/2025 को वादी श्री पवन सिंह सौंध पुत्र स्व0 श्री धन्ना सिंह निवासी घराट गली कस्बा डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया दिया कि कस्बा डोईवाला मे स्थित उनकी दुकान गुरूनानक ऑटो स्पेयर मे अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर दुकान के गल्ले मे रखी नगदी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0: 276/2025 धारा- 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये/जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप भानियावाला-डोईवाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोंग नदी पुल से आगे बने बस स्टॉप के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डोईवाला की ओर से आती एक नीले रंग की संदिग्ध एक्टिवा स्कूटी पर सवार व्यक्ति को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया तो स्कूटी सवार पुलिस को देखकर तेजी से स्कूटी को घुमाते हुए वापस भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा पहले अपना नाम अशोक नेगी पुत्र रोहताश सिंह नेगी निवासी ग्राम कंडारा, अगत्स्यमुनी (रुद्रप्रयाग) बताया। संधिक्त प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस तथा पवन सिंह सौंद का आधार कार्ड, ₹ 11,000/- नकद, डीएल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए।
अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना असली नाम पुष्कर सिंह पुत्र चतुर सिंह हाल निवासी किरायेदार विनोद पवांर चौक न0-7 बुराडी नून्नावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम दशनिया खंसर पुलिस चौकी मैथान थाना गैरसैंण तहसील गैरसैंण जनपद चमोली उम्र 37 वर्ष वर्ष बताया तथा बरामद नगदी व अन्य सामान को दिनांक 12/13-10-2025 की रात्रि में एक ऑटो स्पेयर की दुकान से चोरी किये जाने तथा स्कूटी को 01 वर्ष पूर्व हरिद्वार से चोरी किये जाने की जानकारी दी।
अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा तथा चोरी की गयी स्कूटी व फर्जी/कूटरचित दस्तावेज बरामद होने पर अभियोग में धारा 331(4)/317(2)/318(4)/319(2)/338 /336(3)/340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
*पूछताछ का विवरण:-*
अभियुक्त से पूछताछ में द्वारा बताया गया कि बरामद तमंचे तथा जिन्दा कारतूस को उसके द्वारा लगभग तीन माह पूर्व हरिद्वार बस अड्डे के पास एक अज्ञात व्यक्ति से 5,000/- रू0 में खरीदे गये थे, जिन्हें वो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान लोगो को डराने के लिए अपने पास साथ रखता था। अभियुक्त के पास से बरामद एक्टिवा स्कूटी को अभियुक्त द्वारा लगभग 01 वर्ष पूर्व हरिद्वार से चोरी किया गया था, जिस पर पुलिस से बचने के लिए उसके द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट संख्या: यू0के0-14-एच-3034 लगवाई गयी थी।
दिनांक: 12/13-10-25 की रात्रि में अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की स्कूटी की स्कूटी के इस्तेमाल करते हुए घराट रोड डोईवाला स्थित “श्री गुरु नानक स्पेयर पार्ट्स” की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से 70,000/- नगद चोरी किए थे, जिसमें से अधिकतर धनराशि उसके द्वारा खाने पीने तथा घूमने में खर्च कर दिये गये तथा उसमें से बाकी बचे 11,000/- नगद व वादी पवन सिंह सौंद का आधार कार्ड अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक आक्सीजन गैस सिलेण्डर व प्रेशर कटर व अन्य उपकरण भी बरामद हुये, जो अभियुक्त द्वारा चोरी की घटनाओ मे प्रयोग किया जाना बताया गया।
अभियुक्त द्वारा नवम्बर 2024 मे डोईवाला भानियावाला मे एक मेडिकल की दुकान के शटर का ताला तोडकर दुकान से करीब 5,50,000/- रूपये चोरी करने तथा घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए दिल्ली/गाजियाबाद भागने तथा उक्त पैसों को घूमने फिरने व खाने-पीने में खर्च कर देने तथा बचे हुए पैसों को अपने एकाउण्ट में डाल देने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी विमल कुमार के साथ मिलकर वर्ष 2018 मे पौडी लक्ष्मणझूला से बुलेट मोटर साइकिल चोरी की थी, जिसमे पुलिस द्वारा उसे तथा उसके सहयोगी विमल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त का वर्ष 2016 में थाना देहलीगेट मेरठ (उ.प्र.) में धारा 420 आईपीसी के अभियोग में जेल जाना भी प्रकाश में आया, जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा अपना नाम, पता व पहचान बदलकर कई फर्जी दस्तावेज (आधार, डीएल, पैन कार्ड, आदि) बनवाये गये थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
पुष्कर सिंह पुत्र चतुर सिंह हाल निवासी किरायेदार विनोद पवांर चौक न0-7 बुराडी नून्नावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम दशनिया खंसर पुलिस चौकी मैथान थाना गैरसैंण तहसील गैरसैंण जनपद चमोली उम्र 37 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-*
01- मु0अ0स0- 276/25 धारा- 305(ए)/331(4)/317(2)/318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
02- मु0अ0स0- 342/25 धारा- 305 ए बीएनएस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
03- मु0अ0स0- 50/2018 धारा 379/411/420 भादवि, थाना लक्ष्मणझूला, देहरादून
*बरामदगी का विवरण:-*
01- एक अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस
02- एक नीले रंग की एक्टिवा चैसिस नम्बर ME4JK131HNWO45522
03- गैस सिलेण्डर मय कम्प्रेसर कटर व आलानकब
04- गैस कटर मय पाईप मय नॉजल
05- एक बड़ा प्रेशर कटर
06- नगदी 11,000/- रूपये
07- पेचकस -1, सरिया (आलानकब)-1, रेती-1, कटर ब्लेड- 2 (गेस कटर उपकरण)
08- वादी का आधार कार्ड
उक्त के अतिरिक्त अभियुक्त के कब्जे से भिन्न-भिन्न नाम से बने अभियुक्त के आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, बैक पास बुक, एटीएम व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध मे विस्तृत जांच की जा रही है।
*पुलिस टीम :-*
1- व०उ०नि० विनोद सिंह राणा, कोतवाली डोईवाला
2- उ0नि0 सुनील नेगी
3- हे0का0 देवेन्द्र सिंह नेगी
4- का0 रविन्द्र टम्टा
5- का0 सचिन सैनी
6- का0 कुलदीप कुमार
7- का0 आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





