*एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के हत्थे चढे पंजाब के 02 शातिर नकबजन।*
*नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की बडी घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*घटना में शामिल 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 41 लाख रू0 मूल्य के आभूषण, विदेशी करेंसी व अन्य सामग्री हुई बरामद।*
*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, घटना स्थल तक पहुचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करते है प्रयोग।*
*पुलिस तथा सीसीटीवी कैमरों की नजरों से बचने के लिये अपराधियों द्वारा रेल पटरी के किनारे स्थित बने घरों को बनाया जाता था निशाना*
*अभियुक्तों द्वारा घटना के लिए आने व वापस जाने के लिए किया जाता था रेल पटरी का इस्तेताल।*
*थाना नेहरुकोलोनी*
*घटना का विवरण:-*
दिनांक 17/08/2024 को वादी श्री सुरेंद्र सिंह गुसाईं पुत्र स्व0 कल्याण सिंह गुसांई निवासी कुमार गली, अजबपुरकंला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून रिटायर्ड इन्जीनियर सीपीडब्लूडी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर से दिनांक 16/17.08.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर लगभग 30 लाख रूपये कीमत की ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा वादी से घर मे घटित चोरी की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की, घटना के संबंध में उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुए वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0-271/24 धारा-305(1), 331(4) भा0न्या0स0 पंजीकृत किया गया।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा वादी द्वारा बताया गया कि चोरी हुई ज्वैलरी की कुल कीमत 41 लाख रूपये है।
घटना स्थल एवं उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा मैनुवल पुलिसिंग का सहारा लेते हुये मुखबिरों की मदद ली गयी। चूंकि घटना स्थल पर अज्ञात चोरों द्वारा घटना के समय वादी एवं उनकी पत्नी के कमरे का बाहर से कुन्डा लगा दिया गया था एवं घटना स्थल रेलवे पटरी के समीप था, जिस पर घटना की मोडस ऑपरेंडी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी मिली की इस प्रकार से अपराध करने का तरीका सपेरा जनजाति के कुछ अपराधियों द्वारा अपनाया जाता है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित सपेरा बस्तियों में अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ सपेरा जनजाति के व्यक्ति 10-12 दिन पहले नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में देखे गए थे तथा उसके बाद घटना वाले दिन ही उक्त व्यक्तियों को नेहरू कालोनी क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था, जो स्थानीय नही थे।
गठित पुलिस टीमों द्वारा उक्त संदिग्धो के संबंध में जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों से दिनांक 18-08-2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दूधली रोड से घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तों 01- सौरभ पुत्र ठंडू तथा 02- मनदीप पुत्र चंडू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया गया।
*पूछताछ विवरण :-*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे दोना सपेरा जनजाति के खानाबदोश किस्म के लोग हैं, जिनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। चोरी की घटना अंजाम देने के दौरान अभियुक्तो द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तथा सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए घटना स्थल तक आने जाने हेतु रेलवे पटरी का प्रयोग किया जाता है तथा घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत अपने कपडे भी बदल लिए जाते है, जिससे कोई उन्हें पहचान न सके।
अभियुक्तो द्वारा घटना करने के लिए आते समय और घटना करने के बाद जाते समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग किया जाता है तथा रेलवे पटरी के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण उसके आस पास के घरों को ही घटना के लिए चिन्हित किया जाता है।
अभियुक्तों द्वारा नेहरुकोलोनी क्षेत्र में भी रेलवे पटरी के पास स्थित घर को चिन्हित किया गया था, जिसकी रैकी अभियुक्तों द्वारा 10-12 दिन पूर्व की गयी थी, रैकी के बाद अभियुक्त कलियर चले गये थे जहाँ उनके द्वारा घटना की योजना बनायी गयी और दिनांक 16/17.08.2024 को पुनः देहरादून आकर रात्रि में उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
(1) सौरभ पुत्र ठंडू निवासी मोहन नगर थाना खेमकरन, जिला तरन तारन पंजाब, उम्र -20 वर्ष।
(2) मनदीप पुत्र चंडू निवासी मोहन नगर थाना खेमकरन, जिला तरन तारन, पंजाब, उम्र – 22 वर्ष।
*बरामदगी*
1- घटना में चोरी की गई 41 लाख रु0 कीमत की ज्वैलरी
2- 41000 रूपये नगद
3- अमेरिकन डॉलर – 100
4- कैनेडियन डॉलर – 100
5- घटना में प्रयुक्त औजार एक सुम्बा, एक बड़ा पेचकस, एक छोटी टॉर्च
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी देहरादून।
2-उ0नि0 राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास, थाना नेहरू कॉलोनी
3-उ0नि0 प्रवीण पुंडीर चौकी प्रभारी फुवारा चौक, थाना नेहरू कॉलोनी
4- हे0का0 विद्यासागर
5-का0 श्रीकांत ध्यानी
6- का0 बृजमोहन
7-का0 आशीष राठी
8- का0 मुकेश कंडारी
9-का0 कमलेश सजवान
10- का0 हेमवंती
11- का0 विवेक राठी
12- का0 नरेन्द्र रावत
13- हे0का0 किरण *(एसओजी देहरादून।)*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें