21 अगस्त को बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में गदेरे में मलवा आने से बनी अस्थाई झील का जलस्तर बढ़ने से होटल, घरों और सार्वजनिक भवनों में जल भराव हो जाने से भारी नुकसान हुआ था।
स्यानाचट्टी में यमुना नदी का मार्ग अवरुद्ध होने से बनी अस्थाई झील के खुलने और मार्ग बहाल होने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्थानीय लोगों के बीच पहुंचे और क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों का मुआयना किया। इस दौरान स्थानीय विधायक संजय डोभाल भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों और व्यापारियों की
दुकान,मकान,होटल आदि परिसंपत्तियों को हुए नुकसान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को उनकी संपत्तियों को हुए नुकसान का आंकलन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जल भराव के कारण जीएमवीएन के टूरिस्ट रेस्ट हाउस और स्यानाचट्टी हाईस्कूल एवं अन्य सार्वजनिक सम्पत्तियों को भी नुकसान हुआ है, जिलाधिकारी ने उक्त सार्वजनिक संपत्तियों को हुए का ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिये है।
इस दौरान अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए कुपड़ा, कुंशाला पुल के निर्माण हेतु संबंधित एजेंसियों को निर्धारित समय में इस्टीमेट देने और कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्यानाचट्टी में व्यवस्था बहाल की जा रही है। प्रशासन संकट की इस घड़ी में सभी प्रभावितों के साथ है । संपत्तियों को हुए नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। स्वास्थ्य, राजस्व और आपूर्ति सहित सभी विभागों को राहत कार्य और जरूरी समान की उपलब्धता सुनिश्तित करने के निर्देश दिये गए हैं। प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
निरीक्षण के दौरान यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल सहित राजस्व, सिंचाई, पीडबल्यूडी, पीएमजीएसवाई,पर्यटन,आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
