*“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा“ के मूल मंत्र को चरित्रार्थ करती दून पुलिस*
*एसएसपी दून के सख्त रवैये से यातायात नियमों के उल्लंघन पर दून पुलिस की बडी कार्यवाही*
*यातायात नियमों के उल्लंघन पर दून पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में दर्ज किया एक और अभियोग*
*सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग*
*अभियुक्तो द्वारा नेहरू कालोनी क्षेत्र में गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन*
*अभियुक्तों के उक्त कृत्य से दूसरों के जीवन को खतरा उत्पन्न होने अथवा चोट लगने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही*
*सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश हेतु एसएसपी दून द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये हैं निर्देश*
*थाना नेहरु कॉलोनी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को सडक दुर्घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा तेज गति एवं गलत दिशा मे वाहनों का संचालन कर यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है।
जिसके अनुपालन में आज दिनांक 27-01-26 को थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान फव्वारा चौक क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही 02 स्कूटियों को पुलिस टीम द्वारा मौके पर रोक कर चैक किया गया। अलग-अलग स्कूटियों पर सवार वाहन चालकों से वाहनों को अत्यंत तेज गति से रांग साइड से चलाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। वाहन चालको द्वारा अपने वाहन को लोक मार्ग पर विपरीत दिशा में तेज गति व खतरनाक तरीके से चलाते हुए स्वयं व आमजन के जीवन को खतरा पैदा करने, जिससे किसी व्यक्ति/आमजन को शारीरिक क्षति कारित होने अथवा गम्भीर सडक दुर्घटना घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा दोनो स्कूटियों को मौके पर ही सीज करते हुए वाहन चालको के विरूद्ध थाना नेहरू कालोनी पर पर मु0अ0सं0: 37/26 धारा: 281 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा अब तक एम0वी0 एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वर्तमान में यातायात नियमों के उल्लंघन के गम्भीर मामलों में पुलिस द्वारा सीधे अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।
*विवरण वाहन चालक/सीज वाहन-*
01: कार्तिक शर्मा पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी: फेरूपुर रामखेडा, धनपुरा पथरी हरिद्वार।
स्कूटी संख्या: यू0के0-08- पीडी-8757
02: शिव कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी: सिरमौर मार्ग, लोहारवाला कैण्ट
स्कूटी संख्या: यू0के0-07- एचएन-0155
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





