ओएफसी कटने से पूरे कुमाऊं में तीन घंटे तक ठप रही संचार सेवा, चार लाख लोगों के मोबाइल शोपीस बने रहे
बीएसएनएल की हल्द्वानी के मोटाहल्दू और ऊधमसिंह नगर के बाजपुर दड़ियाल क्षेत्र में ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) कटने से कुमाऊं भर में मोबाइल, इंटरनेट सेवा ठप हो गई। ओएफसी दुरुस्त होने के बाद दोपहर एक बजे संचार सेवा सुचारु हो सकी।
कुमाऊं के करीब चार लाख मोबाइल फोन तीन घंटे तक शोपीस बने रहे। बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की हल्द्वानी के मोटाहल्दू और ऊधमसिंह नगर के बाजपुर दड़ियाल क्षेत्र में ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) कटने से कुमाऊं भर में मोबाइल, इंटरनेट सेवा ठप हो गई। ओएफसी दुरुस्त होने के बाद दोपहर एक बजे संचार सेवा सुचारु हो सकी।
सड़क निर्माण कार्य के चलते बाजपुर दड़ियाल और मोटाहल्दू क्षेत्र में बीएसएनएल की ओएफसी सोमवार सुबह करीब दस बजे कट गई। इससे पूरे कुमाऊं में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा बंद हो गई। इस कारण बीएसएनएल से जुड़े चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं के मोबाइल ठप हो गए। लोग अपने मोबाइल फोन पर सिग्नल आने का इंतजार करते रहे लेकिन उनका इंतजार बढ़ता गया। सरकारी और निजी कार्यालयों में भी कार्य प्रभावित रहा। खासकर संचार सेवा ध्वस्त होने पर बैंक और डाकघरों में भी सेवाएं प्रभावित रहीं
लाखों व्हाट्सएप यूजर्स नेटवर्क गायब होने से मैसेज भी नहीं भेज पाए। बीएसएनएल के कर्मचारियों ने दोनों स्थानों पर करीब तीन घंटे बाद ओएफसी जोड़ने का काम किया। तब कहीं जाकर दोपहर एक बजे बीएसएनएल की मोबाइल और इंटरनेट सेवा सुचारु हुई। बीएसएनएल के डीजीएम श्रीराम गौड़ ने बताया कि कुछ स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य के चलते ओएफसी कट गई थी। बताया कि दोपहर एक बजे के बाद कुमाऊं भर में संचार सेवा सुचारु हो गई थी।
जंतवाल गांव में छह दिन बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आई बिजली
भीमताल के ग्राम पंचायत जंतवाल गांव के ग्रामीणों को छह दिनों तक बिजली नहीं आने के चलते अंधेरे में रात काटने को मजबूर होना पड़ा। साथ ही स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित रही। ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ नाराजगी है। हालांकि सोमवार शाम को विभाग की ओर से गांव में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली सुचारु कर दी गई। बिजली नहीं होने से लोगों के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म होने से लोगों को बाजार में जाकर बैटरी चार्ज करनी पड़ी। गांव के नरेंद्र जंतवाल, मोहन सिंह, गोविंद सिंह, प्रकाश जंतवाल, हेमंत सिंह और आन सिंह ने ऊर्जा निगम की एसडीओ से जंतवाल गांव की बिजली संबंधित समस्या को हल करने के लिए जंतवाल गांव को तल्लीताल की लाइन से जोड़ने की मांग की है। एसडीओ काजल रैकुनी ने बताया कि जंतवाल गांव में सोमवार की शाम वैकल्पिक व्यवस्था करके बिजली सुचारु कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लाइन में खराबी आई है। मंगलवार को लाइन की खराबी को सही किया जाएगा। इधर, डांठ, रामनिवास और मेहरागांव क्षेत्र में सोमवार को बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें