उत्तराखंड में भारी बारिश से परेशानी: केदारनाथ समेत तीन धामों की यात्रा रुकी, यमुनोत्री जा रहे सिर्फ छोटे वाहन
केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा रोक दी गई है, वहीं यमुनोत्री धाम के लिए सिर्फ छोटे वाहनों को ही आगे भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। जिससे तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई मार्गों को बंद कर दिए हैं।
ऐसे में जहां केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा रोक दी गई है, वहीं यमुनोत्री धाम के लिए सिर्फ छोटे वाहनों को ही आगे भेजा जा रहा है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है
प्रमुख अपडेट
केदारनाथ यात्रा : बृहस्पतिवार को रेड अलर्ट के कारण केदारनाथ यात्रा को पहले ही रोक दिया गया था। शुक्रवार को भी यात्रा बंद रहेगी।
बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा : पीपलकोटी से आगे बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्सा बह जाने से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी रोक दी गई है। इन दोनों मार्गों पर करीब 2,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
गंगोत्री यात्रा: धराली में आई आपदा के कारण गंगोत्री यात्रा पहले से ही बाधित है।
यमुनोत्री यात्रा: यमुनोत्री हाईवे पर भू-धंसाव के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, छोटे वाहनों के लिए सड़क को खोल दिया गया था।
फूलों की घाटी: रेड अलर्ट को देखते हुए फूलों की घाटी लगातार दूसरे दिन पर्यटकों के लिए बंद रही। यहां लगभग 300 पर्यटक घंघरियां में रोके गए हैं
.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
