*एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियो के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी ।*
*आगामी क्रिसमस त्योहार तथा नववर्ष के आगमन पर भारी संख्या में पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत आमजनमानस को असुविधा से बचाने के लिये प्रभावी यातायात डायर्वजन प्लान को तैयार करने के दिये निर्देश।*
*जनपद में वर्तमान में प्रचलित आकस्मिक चैकिंग अभियान के अन्तर्गत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश।*
*अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश।*

*वांछित/फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु व्यापक रूप से अभियान चलाने के दिये निदेश। लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्की हेतु मां0 न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही हेतु किये जाने हेतु किया आदेशित।*
*मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के चिन्हिकरण करते हुए उसके जब्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश।*
*महिला एवं बाल अपराधों तथा पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।*
*अभ्यस्त अपराधियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उन्हें पाबंद कर उनके विरुद्ध PIT NDPS Act के तहत कार्यवाही करने के दिये निर्देश।*
*नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अवांछित तत्वों के सक्रिय होने के दृष्टिगत जनपद की सीमाओं पर सघन चैकिंग हेतु किया निर्देशित ।*
*थानो पर पंजीकृत अपराधों की करी समीक्षा, लम्बित घटनाओं के त्वरित अनावरण के दिये निर्देश।*
*सीसीटीएनएस के तहत संचालित ऑनलाईन पोर्टल्स की करी समीक्षा, सभी पोर्टल्स में सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के दिये निर्देश, लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को दी चेतावनी।*
*सी0एम0 हैल्पलाइन, NCRP पोर्टल व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की करी समीक्षा, लम्बित प्रार्थना पत्रों के लंबित रहने के कारणों की ली जानकारी, शिथिलता बरतने पर कार्यवाही की दी चेतावनी*
*बाहरी राज्यो से आकर जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों के नियमित रूप से सत्यापन के दिये निर्देश*
*एसएसपी दून की सभी अधीनस्थों को सख्त हिदायत, नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी/यातायात के सुचारू संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध की जायेगी कडी कार्यवाही।*
दिनांक: 23-12-2025 की सायं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी में माह नवंबर के अपराधों व अनावरणों की विस्तृत समीक्षा की गई, गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
1- आगामी क्रिसमस तथा नर्ष के आगमन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों तथा भीड-भाड वाले स्थानों तथा बाजारों मंे समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव को नियंत्रित करने तथा सुदृढ यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी यातायात प्लान बनाते हुए उसके क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये।
2- जनपद में वर्तमान में प्रचलित प्रभावी चैकिंग अभियान की समीक्षा करते हुए सभी अधीनस्थों को सीमावर्ती थानों तथा अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- महिला एवं बाल अपराधों तथा पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में थानों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर परफार्मेंस किये जाने हेतु प्रेरित करते हुए लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।
4- अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे समय से हटाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
5- वांछित/फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु व्यापक रूप से अभियान चलाने के दिये निदेश। लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्की हेतु मां0 न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही हेतु किये जाने हेतु किया आदेशित।
6- पूर्व में घटित अपराधों की समीक्षा के दौरान चोरी, वाहन चोरी तथा एनडीपीएस के मामलों में बेहतर कार्यवाही करने वाले थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाते हुए अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई। साथ ही लम्बित प्रकरणों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये।
7- मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए कुछ अन्य नशा तस्करों तथा अभ्यस्त अपराधियों को गहन मन्थन के उपरान्त चिन्हित किया गया। उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के चिन्हिकरण के निर्देश दिये गये।
8- नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अवांछित तत्वों के सक्रिय होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे अभियुक्तों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा जनपद की सीमाओं पर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन/व्यक्ति की सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये।
9- थानों पर लम्बित अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों से अभियोगों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल के थानों में लम्बित अभियोगो की समीक्षा करने तथा विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरूद्व रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, ताकि उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जा सके।
10- थानों पर सीसीटीएनएस के तहत संचालित ऑनलाईन पोर्टल्स की समीक्षा करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को सभी पोर्टल्स में सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरतने हेतु चेताया गया।
11- सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि प्रार्थना पत्रों की जांच में शिथिलता बरतने तथा प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने वाले वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी।
12- आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने तथा नियम विरूद्ध तरीके से रह रहे लोगों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





