पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की उपस्थिति में NDPS के माल का किया गया विनीष्टीकरण।
➡️ कुल 53 kg NDPS के माल का हुआ निस्तारण।
➡️ निस्तारित माल की कीमत लगभग 04 करोड़ रुपए।
आज दिनांक 15-01-2025 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र श्री योगेंद्र रावत महोदय की अध्यक्षता में औषधि व्ययन समिति, कुमाऊँ परिक्षेत्र जिसके सदस्य श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल हैं, की उपस्थिति में ग्लोबल एनवायरमेंटल सॉल्यूशन, लंबाखेड़ा उधमसिंहनगर में NDPS के माल को जला कर समिति के समक्ष नष्ट कराया गया।
निस्तारित माल का विवरण
➡️चरस-12.67 kg
➡️गांजा-8.25 kg
➡️ डोडा-28.15 kg
➡️ स्मैक-3.466 kg
➡️ हैरोइन-0.187 kg
➡️ ब्राउन शुगर-0.028 kg
➡️नशीली गोलियां- 150
➡️ कुल 53 kg माल का नष्टीकरण कराया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें