पुलिस से मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, कार से 900 से ज्यादा में नशे के कैप्सूल बरामद
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की कार को आता देख पुलिस ने रोकने का का प्रयास किया। तभी कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस और नशा तस्कर के बीच गुरुवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की कार को आता देख पुलिस ने रोकने का का प्रयास किया। तभी कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो फिर से फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा।
घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को निजी वाहन से अस्पताल में भिजवाया। जहां उसका उपचार किया गया। जानकारी मिलते पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी के कार के अंदर से 900 से ज्यादा में नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें