दुबई भाग रहा था 10 हजार का इनामी नशा तस्कर, दिल्ली एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार
श्यामपुर क्षेत्र में 22 जुलाई 2020 में एसटीएफ ने हितेश कुमार को 41 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पड़ताल में विनय थापा का नाम सामने आने पर खोजबीन की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से स्मैक तस्करी के मामले में फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। बीते चार साल से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। स्थायी पता न होने से उसे ढूंढना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। नशे की काली कमाई से आरोपी कई देशों की यात्रा कर चुका है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी की धरपकड़ में पुलिस के अलावा हरिद्वार एलआईयू-सीआईयू की टीम ने भी भूमिका निभाई। एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है
पुलिस के अनुसार, श्यामपुर क्षेत्र में 22 जुलाई 2020 में एसटीएफ ने हितेश कुमार को 41 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पड़ताल में विनय थापा का नाम सामने आने पर खोजबीन की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। 15 दिसंबर 2022 को पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया। तत्कालीन एसएसपी ने नवंबर 2022 में पांच हजार का इनाम घोषित किया। फिर हाथ न लगने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एक मार्च को इनाम की राशि बढ़ा 10 हजार की। कोर्ट से गैर जमानती वारंट के साथ ही कुर्की वारंट भी लेकर कार्रवाई की गई। देहरादून के प्रेमनगर में जांच करने पर आरोपी की बाइक के 2019 में सीज होने का पता चलने पर थाने का रजिस्टर खंगालकर नंबर ढूंढा। आरटीओ से पता लगा कि आईडी के तौर पर विनय थापा ने आधार कार्ड व पासपोर्ट दिया था। पासपोर्ट नंबर की दिल्ली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से जानकारी मांगी। आरोपी दुबई, थाईलैंड, मलेशिया आदि देशों में यात्रा करने का पता चला।
लुक आउट नोटिस जारी हुआ, ऐसे हाथ आया शातिर
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी विनय थापा का 29 अक्तूबर को लुक आउट नोटिस जारी करने के साथ ही इंस्टाग्राम आईडी से उस पर नजर रखनी शुरू की गई। एक नंबवर को फरार आरोपी विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई जाते समय ट्रेस होने पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग ने सूचना दी। तब एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा, एसआई विक्रम सिंह बिष्ट, एएसआई इरशाद मलिक, मुख्य आरक्षी मनोज भंडारी, प्रमोद कुमार, सीआईयू कांस्टेबल वसीम, सुदेश खरोला, गम्भीर सिंह, एलआईयू आरक्षी विनोद ने जाल बिछाया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट में पहुंचने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया कि एएसआई इरशाद मलिक का गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें