*नशा तस्करों पर नकेल कसने भारी बारिश के बीच एसएसपी दून खुद उतरे ग्राउंड जीरो पर*
*मलीन बस्तियों में नशा तस्करी की शिकायतों पर स्वयं मौके पर जाकर लिया स्थिति का जायजा*
*कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी कॉलोनी तथा पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिनस्त अधिकारियों को निर्देश*
*मलिन बस्तियों, सुनसान स्थानों, खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालों की धरपकड़ हेतु नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के दिए निर्देश*
*मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ- साथ उनकी अवैध संपत्ति को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु किया निर्देशित*
*नशा तस्करी के संबंध में मिल रही शिकायतों पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर नियमित रूप से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान*
झुग्गी झोपडियों/मलीन बस्तियों में नशे के कारोबार के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा नशा तस्करों की धरपकड हेतु आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के संबंध में सभी अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया गया। इसी क्रम में आज दिनाँक 14/07/2025 को भारी बारिश के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी कॉलोनी तथा पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मपुरी में पुलिस की आकस्मिक चेकिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस बल के साथ मद्रासी कॉलोनी तथा ब्रह्मपुरी क्षेत्र का भ्रमण कर नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही मलिन बस्तियों, थाना क्षेत्र में सुनसान स्थानों/ खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालो तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व के मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त रहे नशा तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा नशे के काले कारोबार में सक्रिय अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध सम्पति को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
