*नशे की लत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे*
*पटेल नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 02 लाख रुपए मूल्य की ज्वेलरी हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
वादी मौ0 नफीस पुत्र मौ0 अयूब निवासी कन्हैया विहार पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनके घर से नकदी व ज्वैलरी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर किये कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 619/2025 धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों पर थाना पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार दिनांक: 11-01-26 को चन्द्रबनी चौक से बाईल्ड लाईफ की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त 1-फईम पुत्र आसिफ निवासी कारगी ग्राण्ट बंजारवाला पटेलनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में वादी के घर से चुराई गयी लगभग 02 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी बरामदगी की गयी।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
फईम पुत्र आसिफ निवासी कारगी ग्रान्ट, बंजारावाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी :-*
घटना में चोरी की गईं लगभग 02 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी
*पुलिस टीम :-*
1- निरी0 चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- अ0उ0नि0 सर्वेश कुमार
3- का0 प्रदीप कुमार
4- का0 विरेन्द्र ग्वाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





