ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर के लालपुर इलाके में चेकिंग के दौरान घायल हुए सिपाही लक्ष्मण सिंह ने आज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सिपाही की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है, जवान के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई।
बता दें कि 6 नवंबर 2022 को रुद्रपुर के लालपुर चौकी स्थित टोल प्लाजा के पास ओवरलोड और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे एक सिपाही लक्ष्मण सिंह को ट्रक ने कुचल दिया था।
घटना में सिपाही लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, तब से लेकर आज तक सिपाही का इलाज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन आज सुबह सिपाही लक्ष्मण सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिनका पारिवारिक विवरण –
पत्नी – चम्पा देवी,
02 छोटे बच्चे।
भर्ती तिथि- 13-04-2006
जन्मतिथि– 16-06-1987
तहसील– द्वाराहाट थाना- द्वाराहाट जिला- अल्मोडा।
निवासी -ग्रा०-बौनाली पो०आ०- नौलाकोट।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
