महादेव की भक्ति में लीन दिखे रैपर हनी सिंह, नीलेश्वर मंदिर में किया जलाभिषेक, वीडियो
किसी बयानबाजी से बचते हुए हनी सिंह ने इस बार कहा कि उनके मुश्किल भरे जीवन में खुशहाली लाने वाले नीलेश्वर महादेेव हैं।
मशहूर गायक और रैपर हनी सिंह ने सोमवार को अपने आराध्य देव नीलेश्वर मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय भगवान भोलेनाथ को दिया। हनी सिंह के लिए यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जिसने उन्हें नशे की बीमारी से बाहर निकलने में मदद की।
हनी सिंह ने मंदिर के महंत से मिलकर लंबी चर्चा की। इसके अलावा वह आचार्य वेदमूर्ति के साथ पूजन के लिए पहुंचे थे। किसी बयानबाजी से बचते हुए हनी सिंह ने इस बार कहा कि उनके मुश्किल भरे जीवन में खुशहाली लाने वाले नीलेश्वर महादेेव हैं।
उन्होंने कहा कि करियर और निजी जिंदगी दोनों ही जब प्रभावित हो रहे थे, ऐसे कठिन समय में उन्हें नीलेश्वर मंदिर में आकर शांति मिली। आचार्य वेदमूर्ति ने बताया कि हनी सिंह की नीलेश्वर में गहरी आस्था है।
हरिद्वार नीलेश्वर महादेव मंदिर आते रहते हैं जब भी उन्हें अपने व्यस्त शेड्यूल से समय मिलता है, वह यहां आकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
