डोभाल ढांडरी गांव में गुलदार ने घास काटने गई बुजुर्ग महिला पर किया हमला, बुरी तरह हुई घायल
बुजुर्ग महिला भगवान देवी अपनी बहन के साथ गांव के पास ही खेताें में घास काटने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया
गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के अंतर्गत डोभाल ढांडरी गांव में शुक्रवार को गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला खेतों में घास काटने गई थी। घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों का घेराव कर दिया। उन्होंने गुलदार को मारने की मांग उठाई।
प्रधान पति जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि दोपहर को बुजुर्ग महिला भगवान देवी (65) अपनी बहन के साथ गांव के पास ही खेताें में घास काटने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला के गले और हाथों में गहरे घाव कर दिए। महिला की बहन के शोर मचाने पर गुलदार भाग निकला।परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार चल रहा है।
लोगों ने वन विभाग के अफसरों का किया घेराव
गुलदार के हमले से आक्रोशित ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद दनोसी ने अस्पताल पहुंचे वन विभाग के अफसरों का घेराव कर दिया। इस बीच विनोद दनोसी और अफसरों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नाराज लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया। कहा कि आए दिन गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है। वन विभाग केवल पिंजरे व गश्त लगाने तक ही सीमित है। चेतावनी दी कि गुलदार को मारने के आदेश जारी होने के बाद अस्पताल परिसर से बाहर निकलेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग मृतकों और घायल को मुआजवा बांट रहा है, लेकिन अब विभाग गुलदार को मारे और ग्रामीण उनको इसका मुआवजा देंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





