मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा से दून के मुख्य चौराहे अब चौराहे कम, भव्य सुरक्षित शो-केस दिखते हैं ज्यादा
दून में टैफिक सुगमता; जनसुरक्षा व पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ
मात्र 3 माह में कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौड़ीकरण कर डीएम ने निकलवाई अतिरिक्त साईड रोड पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण के साथ ही लाईफ एण्ड टेªफिक सेफ
कुठालगेट, साई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर आधुनिकरण एवं घंटाघर सौन्दर्यीकरण कार्य लगभग पूर्ण
कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ उठवाए काम, त्वरित निर्णय व प्रभावी प्रवृति के लिए जाने जाते डीएम।
डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह की कर लिया था तैयारः निरंतर संगठित करने में लगे थे धनराशि
कुठालगेट साई मंदिर तिराहे पर नवीन अवधारणा का परिचय;निकाली 2 अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड,
शहर में यातायात प्रबंधन के साथ; कुठालगेट एवं साई मंदिर पर नई स्लिप रोड, रांउड अबाउट लाईटिंग,मय पहाड़ी शैली सौन्दर्य
समर्पण होने जा रही धनराशि को ही धर पकड़ किया बजट का प्रबंधन, निर्माण के साथ योजना का 3 साल तक रखरखाव भी शामिल।
देहरादून दिनांक 12 अगस्त, 2025(सू.वि.), जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज प्रातः कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक एवं घंटाघर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों गतिमान निर्माण कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु प्रथम चरण में चार चौराहों को चौड़ीकरण एवं रांउड अबाउट करने का निर्णय लिया गया था इसके साथ ही कुठालगेट एवं साई मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी एडिशनल स्लिप रोड बनाई गई है। साथ चौराहों पर गढवाल एवं कुमाऊ की संस्कृति से आने वाले पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए पहाड़ पारम्परिक शैली में डिजाईन किया जा रहा है तथा राज्य की महानविभूतियों एवं आंदोलनकारियों के मूर्तियों आदि से सुसज्जित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कुठालगेट पर निरीक्षण के दौरान स्प्रिंग पोस्ट लगाने तथा शेष कार्यों को शीघ्रपूर्ण करने के निर्देश दिए जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी के प्रयासों दून के चौराहे अब चौराहे कम भव्य शो केस ज्याद नजर आ रहे हैं, मात्र 3 माह में ही दून के कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौड़ीकरण कर अतिरिक्त साईड रोड पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण के साथ ही लाईफ एण्ड सुरक्षित टेªफिक संचालन के लिए रांउड अबाउड बनाए गए है। समर्पण होने जा रही धनराशि को ही धर पकड़ किया बजट का प्रबंधन, निर्माण के साथ योजना का 3 साल तक रखरखाव भी शामिल है।
डीएम सविन बंसल ने अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा0 सीएम की अभिप्ररेणा से प्रथम बार कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौक निर्माण, पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण व साईड रोड निर्माण कार्य लगभगपूर्ण हो गया है। पहली बार टैªफिक सुगमता, जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ होंगे साथ ही कुठालगेट, साई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर आधुनिकरण कार्य किया गया है जो कि लगभग पूर्ण हो गया है। डीएम ने ज्वाइनिंग के दूसरे माह से डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तैयार कर लिया था लिया था डीएम निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे। दोनो चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी, जिससे यातायात सुगमता में सहायता मिलेगी। जिलाधिकारी की पहल पर राजधानी देहरादून को सुंदर और पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए अभिनव कार्य किए जा रहे है। इसमें देहरादून स्थित साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौन्दर्यीकरण ऐतिहासिक घंटाघर के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जिसके अंतर्गत राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाती हुई कलाओं के माध्यम से चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। राजधानी देहरादून में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में जिलाधिकारी हर स्तर के कार्यों को धरातल पर उतार रहे है।
मा0 सीएम की परिकल्पना से जिला प्रशासन शहर में यातायात प्रबंधन के साथ; कुठालगट एवं साई मंदिर पर नई स्लिप रोड कार्य रांउड अबाउट के साथ ही चौक चौराहें को पारंपरिक शैली में निर्मित, विकसित, विस्तारित कर किए जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है।
शहर में नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्याे के लिए जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया है। इसके साथ ही लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों के साथ राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित कराया जा रहा है, ताकि देहरादून आने वाले पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिल सके। राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है।
जनपद कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहे, दिलाराम चौक पर प्रथमबार चौराहों का लोक संस्कृति की झलक के साथ पहाड़ीशैली में सौन्दर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था सुगमता के लिए सड़क चौड़ीकरण हेतु साईड रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्यों से जहां चौराहों को सौन्दर्यीकरण के साथ ही आकर्षक बनाया जा रहा है वहीं पर्यटकों को राज्य लोक पारम्परिक कला, संस्कृति के साथ राज्य आंदोलनकारियों एवं राज्य सांस्कृतिक, पारम्परिक इतिहास के भी दर्शन होंगे। वहीं शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का पूर्ण हो गया है, तथा शहर में 05 वर्षों में प्रथम बार प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे भी इंटीग्रेट करवाए जा चुके है। जिससे सड़को पर सुरक्षित यातायात की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एवं स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
—

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
