बाइक के बाद अब कार भी छोड़कर भागे बदमाश, गुरुग्राम से हुई थी चोरी
– सहसपुर क्षेत्र से दो बाइक के बाद अब एक कार भी बदमाशों की हुई बरामद
– कार में मिली दो नंबर प्लेट, गुरुग्राम से चोरी की गई थी कार
– बस या अन्य वाहनों में बैठकर हरियाणा की ओर भागने की आशंका
राजधानी में हैरतंगेज 20 करोड़ की डकैती को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक और कार छोड़कर भाग गए। बदमाशों के बसों और अन्य वाहनों से हरियाणा की ओर भागने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों की सहसपुर क्षेत्र से जो कार मिली है उसे गुरुग्राम से चोरी किया गया था। उसमें दो नंबर प्लेट भी रखी हुई थीं। इसके अलावा दोनों बाइक भी चोरी की ही बताई जा रही हैं।
पुलिस की करीब एक दर्जन टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। अब तक एक हजार से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा चुकी हैंराज्य स्थापना दिवस के दिन पांच बदमाशों ने राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैल्स शोरूम में डकैती को अंजाम दिया था। बदमाश यहां कर्मचारियों और ग्राहकों को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरे और सोने चांदी के जेवरात लूटकर ले गए थे। इनमें चार बदमाश शोरूम के अंदर घुसे थे जबकि एक बाहर खड़ा हुआ आसपास की हरकतों पर नजर रख रहा था। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा था। अलबत्ता पुलिस को एक सफलता जरूर मिली थी कि दो बाइक सहसपुर से बरामद हुई थीं। ये बाइक बदमाशों की ही बताई जा रही हैं। इनका नंबर शोरूम के बाहर सीसीटीवी फुटेज में आया था।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में ही एक कार भी बरामद की है। यह कार भी बदमाशों की ही बताई जा रही है।
यह कार गुरुग्राम से चोरी हुई थी। इसमें दो नंबर प्लेट भी रखी हुई थीं। माना जा रहा है कि बदमाशों को यहां तक बाइक से आना था। इसके आगे का सफर वे इस कार में बैठकर करते। लेकिन, पुलिस पीछे जानकर बदमाशों ने कार भी यहीं पर छोड़ दी। इससे आगे वे बस या किसी अन्य साधन से गए हैं। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। सीओ सिटी नीरज सेमवाल की अगुवाई में टीमें बनाई गई हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश हरियाणा की तरफ भागे हैं। इस संबंध में पुरानी घटनाओं के बारे में भी सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं।डीजीपी ने बैठक कर दिए खुलासे के निर्देश
डीजीपी अशोक कुमार ने भी इस घटना के संबंध में एसएसपी अजय सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के कई हिस्सों में इस तरह की वारदातें की जा चुकी हैं। पुलिस इनकी सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द जुटा ले। ताकि, इन फुटेज से देहरादून की फुटेज में आए बदमाशों की सूरतों का मिलान किया जा सके। इससे संभावना है कि बदमाशों की पहचान हो सके। उन्होंने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश जिला पुलिस को दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें