*नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही*
*अवैध मादक पदार्थो/शराब के साथ 09 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7.45 ग्रा0 स्मैक, 04 पेटी अवैध देसी शराब, 155 ग्राम चरस तथा 10 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निदेर्शों पर सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड हेतु पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है अभियान*
अवैध मादक पदार्थो/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*01: थाना विकासनगर*
07.45 ग्राम अवैध स्मैक तथा 05 लीटर कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या: यू0के0-16-4466 को किया सीज।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- शाहरूख पुत्र यामीन नि0: छरबा, लांघा रोड थाना सहसपुर देहरादून
2- सलमान पुत्र अदरीश नि0: ग्रा0 छरबा, थाना सहसपुर देहरादून
3- राजेन्द्र उर्फ पपिया, पुत्र फूल सिंह निवासी: शाहपुर कल्याण थाना विकासनगर
*बरामदगी:-*
01: 7.45 ग्रा0 अवैध स्मैक अभियुक्त शाहरूख तथा सलमान से
02: 05 लीटर कच्ची शराब अभियुक्त राजेन्द्र से
03: शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या: यू0के0-16-4466
*2- थाना नेहरू कालोनी*
50 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- राजू थापा पुत्र मन बहादुर नि0 मसन्दावाला, कैण्ट, देहरादून
*बरामदगी :-*
50 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब
*3- कोतवाली डोईवाला*
49 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- प्रेम सिंह पुत्र स्व0 तरसेम सिंह निवासी- शेरगढ, लालतप्पड, डोईवाला
*बरामदगी:-*
49 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब
*4- कोतवाली नगर*
01 अभियुक्त को 50 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- आदिल अंसारी पुत्र नासिर अंसारी नि0 हारूस्न बस्ती देहराखास पटेलनगर
*बरामदगी :-*
50 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब
*05- थाना रायवाला*
155 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- हरेन्द्र पुत्र स्व0 मुखराम निवासी: ग्रा0 बुलाकीपुर, प्रेमपुर अलीगढ हाल पता गीता कुटीर घाट, हरिपुर कला, रायवाला
*बरामदगी :-*
155 ग्राम अवैध चरस
*06: थाना ऋषिकेश*
01 अभियुक्त को 39 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- कुलदीप पुत्र धर्मेन्द्र गली नं0 17 शिवाजी नगर, ऋषिकेश
*बरामदगी :-*
39 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब
*07- थाना सहसपुर*
05 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- गोविन्द थापा पुत्र स्व0 रणवीर थापा देवथला, सहसपुर
*बरामदगी:-*
05 लीटर कच्ची शराब

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





