*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला*
*निजी संस्थान में कार्यरत महिलाओं के समूह को साइबर अपराधों तथा महिला अपराधों से बचाव हेतु किया जागरूक*
*साइबर अपराधों से बचने तथा आत्मरक्षा हेतु दिए आवश्यक टिप्स*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में समय-समय पर महिलाओं/स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों तथा सार्वजनिक स्थान अथवा कार्य स्थलों पर होने वाले यौन शोषण संबंधी अपराधों के विरुद्ध जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर दून पुलिस द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं तथा निजी संगठनों में कार्य करने वाली कामकाजी महिलाओं को साइबर अपराधों तथा सार्वजनिक स्थानों अथवा उनके कार्यस्थलों पर होने वाले यौन शोषण के विरुद्ध जागरुक किए जाने हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 25/11/2025 को HYATT CENTRIC RAJPUR ROAD DEHRADUN में दून पुलिस की टीम द्वारा महिला अपराध / बाल अपराध /साइबर अपराध के संबंध में संस्थान में कार्यरत महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को साइबर अपराधों के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपाय के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारियां साझा न करने के सम्बंध में जागरूक करते हुए उन्हें आत्मरक्षा के गुण भी सिखाए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





