*दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही से रायपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी का हुआ खुलासा,*
*घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की र्स्कोपियों के साथ किया गिरफ्तार,*
*र्स्कोपियों चोरी की सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल व आने जाने वाले मार्गो की सीसीटीवी फुटेजों को किया था चैक,*
*सीसीटीवी फुटेजो से वाहन को चोरो द्वारा देहरादून-दिल्ली मार्ग पर ले जाने की पुलिस को मिली थी जानकारी,*
*पुलिस द्वारा तत्काल एनसीआर, दिल्ली,हरियाणा,*
*राजस्थान,यूपी राज्यों में वाहन चोरी की सूचना की थी प्रसारित,*
*देहरादून पुलिस चोरों का पीछा करते हुए पहुंची थी राजस्थान,सूचना पर राजस्थान पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी के वाहन के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,*
*थाना रायपुर*
दिनांक 08-07-2025 को वादीनी श्रीमती रेणु बिष्ट पत्नी श्री शुभम खत्री, निवासी सूर्या एंक्लेव बालावाला, रायपुर द्वारा थाना रायपुर में देर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर के बाहर मानचंद चौक के पास से उनके वाहन स्कॉर्पिओ संख्या यू0के0-07-एफ0वी0 4564 चोरी किये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना रायपुर में तत्काल सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना रायपुर स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगी सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो से उक्त वाहन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, तो अज्ञात चोरो द्वारा उक्त वाहन को देहरादून – दिल्ली हाईवे पर चोरी कर ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से लगे प्रदेशों में उपरोक्त वाहन की विस्तृत सूचना को प्रसारित किया गया तथा थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त टीम को तत्काल वाहन की तलाश हेतु रवाना किया गया। चोर राजस्थान के रहने वाले होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व प्रसारित सूचना पर मिले इनपुट से आज दिनाँक 09/07/2025 को राजस्थान पुलिस द्वारा उक्त चोरी किये गये वाहन स्कॉर्पियो को थाना मंडावर जिला दौसा (राजस्थान) में चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया। देहरादून पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
*अभियुक्तगणों से बरामद माल*
(1) एक वाहन स्कॉर्पियो संख्या यू0के0-07-एफ0वी0 4564
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
(1) योगेश सिंह गुर्जर पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सहदपुर थाना महुआ जिला दौसा राजस्थान (उम्र 22 वर्ष)
(2) रवि मीणा पुत्र बेदी राम मीणा निवासी जैतपुर थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान (उम्र 32 वर्ष)
*आपराधिक इतिहास*
*- अभियुक्त योगेश सिंह गुर्जर*
(1)- मु0अ0सं0- 68/24, धारा 323, 341 भादवि व 3(1)(आर)(एस), 3(2) एससी/एसटी एक्ट, थाना महवा, जिला दौसा, राजस्थान
(2)- मु0अ0सं0- 734/22, धारा 323, 341 भादवि व 3(1)(आर)(एस), 3(2) एससी/एसटी एक्ट, थाना महवा, जिला दौसा, राजस्थान
*2- अभियुक्त रवि मीणा*
(1)- मु0अ0सं0- 206/24, धारा 189(20), 115(2), 118(2),126(2), 109(1) बीएनएस थाना मंडावर, जिला दौसा, राजस्थान
(2)- मु0अ0सं0- 28/20, धारा 323, 341, 143 भादवि थाना मंडावर, जिला दौसा, राजस्थान

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
