UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की दिल्ली में बडी कार्यवाही, 20 लाख रू0 कीमत की लगभग डेढ लाख नकली टैबलेट्स व कैप्सूलों को दिल्ली में किया जब्त।

NewsHeight-App

 

 

*नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की दिल्ली में बडी कार्यवाही।*

*20 लाख रू0 कीमत की लगभग डेढ लाख नकली टैबलेट्स व कैप्सूलों को दिल्ली में किया जब्त।*
*नकली दवाइयों को सप्लाई करने से सम्बन्धित दस्तावेज किये बरामद।*

 

*देश के विभिन्न राज्यों में 44 ऐसे स्थानों को जहां नकली दवाइयों की सप्लाई की गई थी को पूर्व में दून पुलिस ने किया था चिन्हित।*

*नकली दवाओं को जब्त करने हेतु स्पेशल टीम गठित कर की गई थी रवाना।*

*नकली दवा रैकेट के देश व्यापी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए प्रकरण की तह तक जाना पुलिस की प्रार्थमिकता है, अभियुक्तों द्वारा सप्लाई की गई नकली दवाओं को आम जन तक पहुंचने से रोकने तथा उक्त दवाइयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। रैकेट में शामिल किसी भी अपराधी को नहीं जायेगा बख्शा:- एसएसपी देहरादून।*

दिनांक: 14-10-23 को थाना रायपुर पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद देहरादून तथा हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली दवाओं को बरामद किया गया था, जिसमें मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा की गिरफ्तारी की गई थी। प्रकरण की जांच की दौरान अभियुक्त के बैंक खातों से लाखो रू0 के बैंक ट्रांजेक्शन का होना तथा अभियुक्त द्वारा विगत 02 वर्षों में लगभग 07 करोड रू0 मूल्य की नकली दवाओं की खेप को देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई किया जाना प्रकाश में आया था, अभियुक्त द्वारा अपनी कम्पनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फर्माें को नकली दवाओं की सप्लाई की गई थी उनके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसमें पुलिस को सचिन शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड फर्म एसएस मेडीकोज के द्वारा माह सितम्बर में दिल्ली की तीन कम्पनियो 01- भारत मेडीकोज, 02- श्री बालाजी मेडीकोज तथा 03- आर0जी0फार्मा को लगभग 01 करोड 85 लाख रू0 की नकली दवाइयां सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर उन्हें गैर राज्यों को रवाना किया गया। टीम द्वारा मुकदमा वादी व संबंधित अधिकारियों के साथ
दिल्ली स्थित उक्त तीनों कम्पनियो में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए नकली दवाओं की सप्लाई से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त किये गये। जिसमें श्री बालाजी फार्मा के मालिक नितिन अरोडा तथा आर0जे0 फार्मा के मालिक रवि बर्नवाल से प्राप्त दस्तावेजों से एस.एस0 मेडीकोज द्वारा श्री बालाजी फार्मा को लगभग 97 लाख रू0 तथा आर0जे0 फार्मा को लगभग 28 लाख रू0 मूल्य की कीमत की नकली दवाइयां सप्लाई किया जाना ज्ञात हुआ। जिनको उनके द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार तथा दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर विक्रय किये जाने की जानकारी मिली।
एक अन्य कम्पनी भारत मेडीकोज दिल्ली में छापेमारी के दौरान उक्त कम्पनी के मालिक भरत अरोडा द्वारा सचिन शर्मा की कम्पनी एसएस मेडीकोज से लगभग 60 लाख रू0 मूल्य की दवाइंया क्रय किये जाने से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध कराये गये। जिनमें से लगभग 40 रू0 मूल्य की दवाइयो को भारत मेडीकोज द्वारा लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलिगुडी तथा बिहार में विभिन्न स्थानो पर बेचना पाया गया। शेष 20 लाख रू0 मूल्य की नकली दवाइयों को पुलिस द्वारा उनके गोदाम से जब्त किया गया।
पूछताछ में तीनों कम्पनियो के मालिकों द्वारा उक्त दवाओं की खेप को सचिन शर्मा द्वारा Walter Bushnell Company तथा Jagson pal company के नाम से विक्रय किया जाना बताया गया। जिन्हें मौके पर नोटिस देकर बयान हेतु देहरादून बुलाया गया है।

*बरामदगी*

1- INDOCAP Capsules – 02 डब्बे (600 कैप्सूल)
2- URISPAS 13 GB – 05 डब्बे ( 46,170 टेबलेट्स)
3- DROTIN TABLETS – 224 डब्बे ( 1,00,800 टेबलेट्स)

*कंपनियों के नाम*

1- BHARAT MEDICOS BHGIRATH PALACE, DELHI, Central Delhi, Delhi, 110006
2- SHRI BALAJI MEDICOS 1ST FLOOR, 1716/11, MANGLE BUILDING, BHAGIRATH PALACE, North Delhi, Delhi, तथा
3- R G PHARMA Ground Floor, Shop No.09 , Property No.1595, Shrinath ji Dawa Bazar, Bhagirath Palace, Chandni Chowk Area, New Delhi, Central Delhi,

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top