*नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए जारी है दून पुलिस का जागरूकता अभियान*
*विभिन्न थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे के प्रति किया जागरूक*
*नशे की बढती प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ फेकने के लिये सभी से एकजुट होकर आगे आने तथा नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की करी अपील*
*नशा मुक्ति केन्द्र में जाकर नशे की गिरफ्त में आये युवाओं की करी कॉउंसलिंग, नशे का त्याग करने के लिए किया प्रेरित*
*कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनमानस को नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ, जागरूकता हेतु बाटें पाम्पलेट।*
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*01: थाना राजपुर*
थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पैसेफिक मॉल में नशा मुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी लगाते हुए माल के अन्दर विभिन्न कंपनियों के शोरूमों में जाकर वहां उपस्थित आम जनमानस तथा कार्यरत कर्मचारियों को पंपलेट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रान्तर्गत डीआईटी कॉलेज कैंपस, राजकीय किशनपुर इंटर कॉलेज, चाणक्य अकैडमी, सोनिया बस्ती आदि जगहों पर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*02: थाना पटेलनगर*
पटेलनगर पुलिस द्वारा आईएसबीटी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया गया।
*03: कोतवाली कैंट*
कोतवाली कैंट क्षेत्रान्तर्गत नींबू वाला में स्थानीय युवाओं के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान/गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस द्वारा गोष्ठी में उपस्थित आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व हानियों के समबन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में अपना सहयोग प्रदान किये जाने हेतु उपस्थित आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को स्थानीय थाना पुलिस व देहरादून एएनटीएफ टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी।
*04: थाना रायपुर*
रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र मे स्थानीय युवाओं के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान / गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थाना रायपुर पुलिस द्वारा समस्त युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव व हानियों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित सभी युवाओं को नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया। गोष्ठी में उपस्थित समस्त युवाओं की सहायता हेतु आवश्यकता होने के दृष्टिगत स्थानीय थाना पुलिस व देहरादून एएनटीएफ टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी और नशे की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया गया ।
*05: थाना डालनवाला*
डालनवाला पुलिस द्वारा ओल्ड डालनवाला करनपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती युवाओं के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान/गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थाना डालनवाला पुलिस द्वारा समस्त युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उपस्थित युवाओं को नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही सभी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। सभी युवाओ से नशा छोडकर समाज के विकास मे अपनी भागीदारी देकर समाज को उन्नत बनाने मे सहयोग की अपील की गयी। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी।
*06: थाना क्लेमेन्टाउन*
थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत तिब्बत नहेरू ममोरियल फांउडेशन स्कुल के शिक्षक गणों एंव छात्र/ छात्रों के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान / गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस द्वारा गोष्ठी में समस्त शिक्षक गणों एंव छात्र/ छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव व हानियों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित शिक्षक गणों एंव छात्र/ छात्रों सभी को नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें