*नशे के विरूद्ध दून पुलिस का जागरूकता अभियान जारी*
*नशे की बढती प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ फेकने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे के प्रति किया जागरूक*
*अभियान के दौरान आमजन सेे एकजुट होकर नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की करी अपील*
*कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनमानस को नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ, जागरूकता हेतु बाटें पाम्पलेट।*
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*01- थाना क्लेमनटाउन*
अभियान के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित लेवडेल एकेडमी में अध्यापकगणों तथा छात्र/छात्राओं के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित शिक्षक गणों एंव छात्र/छात्राओं को नशा उन्मूलन हेतु प्रोत्साहित करते हुए नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपना सहयोग प्रदान किये जाने हेतु उन्हें स्थानीय थाना पुलिस व देहरादून एएनटीएफ टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। गोष्ठी के उपरान्त कार्यक्रम मे उपस्थित सभी शिक्षको एंव छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी ।
*02 – थाना प्रेमनगर*
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की उपस्थिति में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा सुभारती मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस विद्यार्थीयो के साथ नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान पोस्टर/स्लोगन के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त नशे के विरुद्ध जनजागरुकता संबधी पैम्पलैट, स्टीकर आदी भी वितरित किये गये। साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्र/छात्राओ को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी।
*03 – थाना त्यूणी*
दून पुलिस द्वारा त्यूणी बाज़ार में आमजनमानस के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
*04 : कोतवाली डोईवाला :*
अभियान के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित संत कबीर एकेडमी तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज के NSS कैम्प में उपस्थित अध्यापकों तथा छात्र/छात्राओं को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
*05 – थाना नेहरुकोलोनी*
आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा शिवलोक कॉलोनी रेलवे ग्राउंड में स्थानीय व्यक्तियों को नशा न करने तथा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु शपथ दिलाई गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें