*नशा तस्करों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस का एक्शन*
*अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थो के साथ 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रु0 मूल्य के मादक पदार्थ (21.98 ग्राम अवैध स्मैक तथा 506 ग्राम चरस) हुए बरामद।*
*अभियुक्तों के विरूद्ध अलग- अलग थानो में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग किये गए पंजीकृत।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी कई बार जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के साथ- साथ पंजीकृत हैं विभिन्न आपराधिक मामलों के 05 अन्य अभियोग।*
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-
*01- थाना सेलाकुई*
*506 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनाँक 05/01/2025 को सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त शाहरुख को अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से कुल 506 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त सहरानपुर से चरस को कम दामों पर लाकर देहरादून में औद्योगिक क्षेत्र तथा शैक्षिक संस्थानों के पास में आकर मजदूर तथा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
*नाम पता अभियुक्तगण:-*
1- शाहरुख पुत्र मोहम्मद नानू निवासी छोटा रामपुर, थाना सहसपुर, उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी-*
506 ग्राम अवैध चरस *(अनुमानित कीमत लगभग 1,20,000/- रू0 )*
*2- थाना रानीपोखरी*
*17.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 05-01-2025 को रानीपोखरी पुलिस द्वारा गुजराडा मोड रानी पोखरी के पास से एक अभियुक्त कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी को 17.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0स0 03/25 धारा: 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जानकारी करने पर अभियुक्त के पूर्व में भी थाना रायवाला, ऋषिकेश व थाना मुनिकीरेती से भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियो में जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी पुत्र स्व0 चक्र बहादुर निवासी चंद्रभागा, ऋषिकेश, उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी*
17.43 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये)*
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0 72/2016 धारा 325//452/504/506 भादवि थाना मुनिकीरेती टिहरी गढवाल।
2-मु0अ0सं0 166/2018 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना रायवाला जनपद देहरादून।
3-मु0अ0सं0 179/2020 धारा 380/457/411 भादवि थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून।
4-मु0अ0सं0 409/2022 धारा 147/148/149/326/307/506 भादवि थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून।
5-मु0अ0सं0 03/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून
*3- कोतवाली पटेलनगर*
*04.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।*
दिनांक 05-01-2025 को चैकिंग के दौरान पटेलनगर पुलिस द्वारा राधा स्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास रोड के पास से एक अभियुक्त तहजीब पुत्र सफीक को 4.55 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 12/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
तहजीब पुत्र सफीक अहमद निवासी पीर वाली गली नं0-08 थाना मण्डी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र-45 वर्ष ।
*बरामदगी:*
04.55 ग्राम अवैध स्मैक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें