*नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तो के कब्जे से 16.48 किलोग्राम गांजा, 7.20 ग्राम अवैध स्मैक तथा 09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब हुई बरामद*
*तस्करी में प्रयुक्त कार तथा स्कूटी को किया सीज*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*01: थाना रायपुर:*
*लगभग 04 रू0 मूल्य के 16.48 किलोग्राम गांजे के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज।*
थाना रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ननूरखेडा मण्डी रायपुर के पास से स्कूटी सं0: यू0पी0-11- सीडब्ल्यू-0867 पर सवार 02 अभियुक्तों को 16.48 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उक्त गांजे को सहारनपुर से देहरादून लेकर आए थे, जिसे वह झुग्गी- झोपड़िया में रहने वाले लोगों तथा नशे के आदि व्यक्तियों को बेचने की फिराक में थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- साबिर पुत्र मौ0 मुकर्रम निवासी ग्राम मरोडगढ, पोस्ट व थाना चिलकाना, तसहील नकुड, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 24 वर्ष
2- फैजान पुत्र गुफरान निवासी ग्राम माजरी, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 42 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- 16.48 किलोग्राम गांजा
2- तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सं0: यू0पी0-11-सीडब्ल्यू-0867
*02: थाना नेहरू कॉलोनी*
*02 लाख रू0 अनुमानित मूल्य की 7.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अनिकेत फार्म दून यूनिवर्सिटी के पास से एक अभियुक्त को 7.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 384/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
पप्पू नाथ पुत्र स्व0 करतार सिंह निवासी सपेरा बस्ती निकट मोथरोवाला पुल, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 38 वर्ष ।
*बरामदगी:-*
कुल 7.20 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रू0
*3- कोतवाली ऋषिकेश*
*09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज*
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक ऋषिकेश से 01 अभियुक्त अमन तिवारी पुत्र विजय प्रसाद तिवारी को आई 10 कार संख्या: यू0के0-07-बीडब्ल्यू-1605 रंग लाल में 09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब माल्टा (देशी शराब माल्टा की 6 पेटी व अंग्रेजी 03 पेटी मैक्डावल्स) की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- अमन तिवारी पुत्र विजय प्रसाद तिवारी निवासी लास्ट नीमी रोड डालनवाला देहरादून नियर साल टैक्स आफिस के पास उम्र- 29 वर्ष
*बरामदगी:-*
09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब माल्टा (देशी शराब माल्टा की 6 पेटी व अंग्रेजी शराब मैक्डावल्स की 03 पेटी )
2- आई- 10 कार संख्या: यू0के0-07-बीडब्ल्यू-1605 रंग लाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें