*डोईवाला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*हत्या को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।*
*मामूली विवाद में हुई आपसी मारपीट में गम्भीर रूप से घायल युवक की हुई थी मृत्यू।*
*कोतवाली डोईवाला:*
दिनांक 24.12.2025 को कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति दीपक पुत्र स्व0 चैतराम निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून का शव बरामद हुआ था । जिसका कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा कोरोनेशन अस्पताल में पंचायतनामा/पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी । दिनांक 25.12.2025 को मृतक की पत्नी श्रीमती ज्योति निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर आकर एक तहरीर दी जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनके पति दीपक उर्फ दीप्पू को जोनी निवासी खटीक मौहल्ला करनपुर डालनवाला देहरादून नाम का आदमी दिनांक 24.12.2025 को अपने साथ ले गया था, जिसके द्वारा उसके पति दीपक की रजिंशन हत्या की गयी है । मृतक की पत्नी श्रीमती ज्योति की तहरीर के आधार पर *मु0अ0स0 333/2025 धारा 103(1) बीएनएस* बनाम जौनी पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की जांच के दौरान प्रकरण में पूर्व से नामजद अभियुक्त जौनी तथा एक अन्य अभियुक्त नाथीराम का मृतक की हत्या की घटना में संलिप्त होना प्रकाश मे आय़ा।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित प्रयास करते हुए दिनांक 26-12-2025 को थानो रोड, कोठारी मौहल्ला के पास जौलीग्रान्ट, डोईवाला से दोनो अभियुक्तों *01: भुवनेश चन्द्र उर्फ जॉनी तथा 02: नाथीराम* को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा संख्या: यू0के0-07-टीई-3163 को सीज किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
01- भुवनेश चन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र श्री महेश चन्द्र निवासी सिमेन्ट रोड नदी रिस्पना ब्लॉक 2 कोतवाली डालनवाला देहरादून उम्र 33 वर्ष
02- नाथीराम पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी गुरूद्वारा के पास संजय कॉलोनी कोतवाली पटेलनगर देहरादून उम्र 54 वर्ष
*घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा* संख्या: यू0के0-07-टीई-3163 को सीज किया गया।
*पुलिस टीम:*
01- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा कोतवाली डोईवाला
02- व0उ0नि0 श्री विनोद सिह राणा
03- उ0नि0 श्री नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
04- उ0नि0 राजनारायण व्यास
05- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
06- कानि0 विपिन कुमार
07- कानि0 रविन्द्र पाल
08- कानि0 सत्यवीर सिंह
09- कानि0 बिपिन कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





