*डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गयी 03 लाख रूपये से अधिक मूल्य की ज्वैलरी तथा नगदी व मोबाइल फोन बरामद।*
*कोतवाली डोईवाला:*
01- वादी श्री प्रतीक रस्तोगी पुत्र श्री मनोज रस्तोगी निवासी गोविंदपुरम थानों रोड भनियावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर लिये गये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0: 289/2025 धारा-305(ए)/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
02: वादी श्री सचिन रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी हाल आम वाली लाइन रेशम माजरी, लालतप्पड़ डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0: 312/2025 धारा- 305(ए)/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर गठित टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 06-12-2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेशम माजरी, लालतप्पड से अभियुक्त गणेश गिरी पुत्र शिव गिरी निवासी ग्राम ब्रहमपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को उक्त घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा घुमंतु प्रवृत्ति का है। अपने नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
गणेश गिरी पुत्र शिव गिरी निवासी ग्राम ब्रहमपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
01- मु0अ0स0: 289/2025 धारा: 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस
02- मु0अ0स0: 312/2025 धारा: 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस
*बरामदगी:*
01- घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी अनुमानित मूल्य लगभग 03 लाख रू0
02- घटना में चोरी किया गया मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी: 01
03- घटना में चोरी की गयी नगदी 7950 रु0
*पुलिस टीम:*
01- उ0नि0 विनय मित्तल चौकी प्रभारी लालतप्पड
02- उ0नि0 नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
03- अ0उ0नि0 मनोज कुमार
04- हे0का0 विनोद चौधरी
05- कां0 विकास फोर
06- कां0 सचिन सैनी
07- कां0 कुलदीप कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





