*अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाती दून पुलिस।*
*रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत हुई चेन स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को उसके 02 अन्य साथियों के साथ किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीनी गयी चेन बरामद।*
*घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल को किया सीज।*
*थाना रानीपोखरी:*
दिनांक 16.12.2025 को वादी श्री मनोज सिंह पुत्र श्री बलदेव सिंह, निवासी थानो जंगलात चौकी, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 16.12.2025 को दोपहर के समय वादी की माताजी श्रीमती सरोजनी देवी जंगल से घास काटकर थानो/रायपुर मार्ग से अपने घर की ओर आ रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात अभियुक्त उनकी माता के गले से मंगलसूत्र झपटकर जंगल की ओर भाग गया। तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर *मु0अ0सं0 102/2025 धारा 304(2) बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये। निदेशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासांे के परिणाम स्वरूप दिनांक: 20.12.2025 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भानियावाला की ओर से मोटर साइकिल से आ रहे 03 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल को विपरीत दिशा में घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा नागाघेर/जाखन नदी पुल के पास से घेर घोटकर पकड लिया गया।
पूछताछ का विवरण: तीनो अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम 01: शिव नाथ पुत्र बच्चन नाथ 02: अविनाश पुत्र केसुनाथ तथा 03: मिर्जा पुत्र गोविन्द नाथ बताया गया, मौके पर तीनों अभियुक्तों की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त मिर्जा की जेब से उक्त घटना में छीना गया मंगलसूत्र बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा उक्त मंगलसूत्र थानो/रायपुर मार्ग पर एक महिला झपटमारी की घटना करना स्वीकार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1-शिव नाथ पुत्र बच्चन नाथ, उम्र 20 वर्ष, निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून
2-अविनाश पुत्र केसुनाथ, उम्र 20 वर्ष, निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून
3-मिर्जा पुत्र गोविन्द नाथ, उम्र 19 वर्ष, निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून
*बरामदगी:*
1-01 मंगलसूत्र (पीली धातु)
2-घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफवी-3016
*पुलिस टीम:*
1- उ0नि0 विकेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी
2-उ0नि0 विक्रम नेगी
3-अ0उ0नि0 शैलेन्द्र कण्डवाल
4-अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
5-हे0कानि0 धीरेन्द्र यादव
6-का0 रवि कुमार
7-का0 संतोष रावत
8-का0 शंशाक तिवारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





