*दून पुलिस कप्तान की सख्ती से अपराधियों पर लगाम कसती दून पुलिस,*
*दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार,*
*अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद,*
*गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, जो मातावाला बाग में हुई फायरिंग की घटना में चल रहे थे फरार ।*
*अभियुक्तों के विरूद्व पूर्व में भी दर्ज है आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग,*
*थाना पटेलनगर*
आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संदिग्धों की तलाश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों/एसओजी टीम को संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की तलाश हेतु नियमित चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनाँक: 05-12-2025 को थाना पटेलनगर द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके फ्लैट से 02 अवैध देसी तमंचे मय 06 जिंदा राउंड बरामद कर दोनो अभियुक्तांे को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्व थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-673/25, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ मंे जानकारी प्राप्त हुई कि दोनो अभियुक्त पिल्ला गैंग के सदस्य है तथा पूर्व में मातावाला बाग में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे, जिसके समबन्ध में दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली नगर में मु0अ0सं0: 337/25 धारा: 307, 325, 351(3), 61(2), 109, 30, बीएनएस तथा 25/3 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त घटना के बाद से ही वांछित चल रहे थे। अभियुक्तों के विरूद्व जनपद हरिद्वार व देहरादून में पूर्व में आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त -*
(1)- उधम सिंह सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
(2)- भानू गोयल पुत्र संजय कुमार गोयल निवासी गंगनहर रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
(1)- 02 अदद अवैध देसी तमंचे (12 बोर व 315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त भानू गोयल:*
01: मु0अ0सं0: 337/25 धारा: 307, 325, 351(3), 61(2), 109, 30, बीएनएस तथा 25/3 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर
02: मु0अ0सं0: 134/23 धारा: 147, 323, 504, 506, भादवि थाना क्लेमेंटाउन
03: मु0अ0सं0: 19/24 धारा: 147, 323, 504, 506, 427 भादवि थाना क्लेमेंटाउन
04: मु0अ0सं0: 124/22 धारा: 323, 506 भादवि थाना क्लेमेंटाउन
05: मु0अ0सं0: 162/22 धारा: 452 323 504 506 भादवि थाना क्लेमेंटाउन
06: मु0अ0सं0: 163/22 धारा: 452 323 504 506 भादवि थाना क्लेमेंटाउन
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उधम सिंह:*
01: मु0अ0सं0: 337/25 धारा: 307, 325, 351(3), 61(2), 109, 30, बीएनएस तथा 25/3 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर
02: मु0अ0सं0: 260/25 धारा: 109, 352, 351(3), 61(2), बीएनएस थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
*अभियुक्त उधम के विरूद्ध जनपद हरिद्वार के अलग-अलग थानों में आपराधिक घटनाओं के कुल 04 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





