*Doon Police बदमाशो के लिये सख्त, तो आमजन के लिये मित्र भी*
*घायल बदमाश की स्थिति की जानकारी लेने के दौरान एसएसपी देहरादून की दून अस्पताल में एक पीडित से हुई थी मुलाकात,*
*घर में गिरने से घायल हुई 01 वर्ष की मासूम बच्ची को लेकर दून अस्पताल पहुंची थी महिला*
*अस्पताल में भीड होने के कारण नही मिल पा रही थी कोई त्वरित सहायता*
*मानवीय संवेदनाओ का परिचय देते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घायल बच्ची को उपचार के लिये रात्रि 01 बजे तत्काल सरकारी वाहन से क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की देखरेख में भिजवाया प्राइवेट अस्पताल*
दिनांक 28/29-04-2024 की देर रात्री प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में घायल बदमाश मुशरफ उर्फ छोटा के स्वास्थ की स्थिति को देखने के लिये एसएसपी देहरादून दून अस्पताल गये थे, इस दौरान अस्पताल में अन्य कारणों से मरीजों तथा लोगो की काफी भीड होने के कारण एक महिला जो अपनी गोद में एक छोटी बच्ची को लिये हुई थी, परेशान अवस्था में इधर-उधर घूम रही थी,
परन्तु भीड अधिक होने के कारण उसे तत्काल कोई सहायता नही मिल पा रही थी, इस दौरान उक्त महिला की मुलाकात एसएसपी देहरादून से हुई, जिनके द्वारा उक्त महिला से जानकारी करने पर उक्त महिला द्वारा बताया गया कि छोटी बच्ची 01 वर्ष की है, जो आज घर में गिर गई थी, जिसमें उसके सर पर अन्दरूनी चोटें आयी है तथा बच्ची बेहोशी की हालत में है,
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बिना समय गवाये उक्त बच्ची को दून अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो को दिखवाया गया तथा उनके परामर्शानुसार तत्काल बच्ची को सिटी स्कैन व अन्य जांचो हेतु क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के माध्यम से उनके सरकारी वाहन में सिनर्जी अस्पताल भिजवाते हुए बच्ची का सिटी स्कैन कराकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उक्त बच्ची सिनर्जी अस्पताल में उपचाराधीन है एवं उसके स्वास्थ में सकारात्मक सुधार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें